अगर आप अनचाही कॉल्स से परेशान हो चुके हैं, तो इन कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। हर एंड्रायड फोन में कॉल ब्लॉक की जा सकती है।
जब भी ब्लॉक किए गए नंबर से कोई फोन आएगा तो फोन
उसे ऑटोमेटिक रिजेक्ट कर देगा। कॉल ब्लॉक करने के लिए आपको अपने फोन में
कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी।
यहां
हम आपको सैमसंग गैलेक्सी एस3 में कॉल ब्लॉक करने का तरीका बता रहे हैं।
इसी तरह से आप अपने एंड्रायड फोन में भी कॉल ब्लॉक कर सकते हैं।
सबसे पहले कॉल मेनू में जाएं। मेनू में जाने के लिए आपके सामने कॉल बटन के अलावा नीचे की ओर तीन ऑप्शन दिए गए होगें, जिसमें कॉल सेटिंग पर क्लिक करें।
कॉल सेटिंग में क्लिक करते ही आपके सामने कॉल सेटिंग ओपेन हो जाएगीं, सबसे पहला ऑप्शन कॉल रिजेक्शन का आएगा, इसे सेलेक्ट करें।
कॉल रिजेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला ′ऑटो रिजेक्ट मोड′ और दूसरा ′ऑटो रिजेक्ट लिस्ट′। इस तरह आप चाहें तो कोई एक नंबर या फिर पूरी लिस्ट भी रिजेक्ट कर सकते हैं।
ऑटो रिजेक्ट मोड में जाकर राइट साइड में उसे सेलेक्ट कर लें। सेलेक्ट करते ही आपके सामने ऑटो रिजेक्ट लिस्ट खुल जाएगी।
ऑटो रिजेक्ट लिस्ट में आप जो भी नंबर ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे लिखे और सेव कर दें।
सबसे पहले कॉल मेनू में जाएं। मेनू में जाने के लिए आपके सामने कॉल बटन के अलावा नीचे की ओर तीन ऑप्शन दिए गए होगें, जिसमें कॉल सेटिंग पर क्लिक करें।
कॉल रिजेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला ′ऑटो रिजेक्ट मोड′ और दूसरा ′ऑटो रिजेक्ट लिस्ट′। इस तरह आप चाहें तो कोई एक नंबर या फिर पूरी लिस्ट भी रिजेक्ट कर सकते हैं।
ऑटो रिजेक्ट मोड में जाकर राइट साइड में उसे सेलेक्ट कर लें। सेलेक्ट करते ही आपके सामने ऑटो रिजेक्ट लिस्ट खुल जाएगी।
ऑटो रिजेक्ट लिस्ट में आप जो भी नंबर ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे लिखे और सेव कर दें।
No comments:
Post a Comment