Breaking News

Search

Comments

Friday, 26 May 2017

तो इस वजह से होता है iPhone में कैमरे के पास छेद



तो इस वजह से होता है iPhone में कैमरे के पास छेद

आईफोन दुनियाभर में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन है। एप्पल के फोन पर हर कोई हाथ अजमाना चाहता है। हालांकि अब भारत में भी आईफोन के कई यूजर्स हैं। आईफोन में वैसे तो कई खास चीजें हैं, लेकिन यदि आप गौर करें तो आपको फोन के बैक में फ़्लैश लाइट के पास एक छोटा सा छेद दिखाई देगा, शायद आपने कभी गौर भी नहीं किया होगा कि कैमरे और फ्लैश के बीच में एक छोटा सा छेद होता है।

अब फोन घुमा के देख भी लो छोटा सा दिखने वाला ये होल काफी काम का है। अपने आईफोन के बैक में कैमरे और फ्लैश के पास देखें। यह छोटा सा होल, छेद दोनों के बीच में दिया गया होता है। आपको लग रहा होगा कि यह कैमरा लेंस और फ्लैश लाइट के बीच में है तो इसका सम्बन्ध जरुर कैमरे से ही होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। असल में ये एक छोटा सा छेद माइक्रोफोन होता है। लेकिन टेक्निकली यह वो माइक्रोफोन नहीं है जो आपकी आवाज सुने।

बल्कि यह माइक्रोफोन बैकग्राउंड में चल रही फालतू की आवाज को काटता है। जब आप फोन पर बात कर रहे होते हैं तब यह काम आता है। आईफोन में कुल तीन माइक्रोफोन दिए होते हैं, जिसमें एक बैक में सबसे नीचे होता और एक फ्रंट में स्पीकर्स के बीच में ही छुपा होता है।



No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox