गैजेट डेस्क : LG ने बाजार में अपना नया स्मार्टफोन LG X venture लॉन्च किया है. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को लेकर दावा किया है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में यह 30 मिनट तक फोन रहे, तब भी कोई खराबी नहीं आएगी. इसके साथ ही इस फोन में 4100mAH की पावरफुल बैटरी दी गई है.
इस फोन की दूसरी बड़ी खासियत है फोन की एज में दी गई QuickButton. बटन के प्रेशर से अलग-अलग एक्शंस परफॉर्म होंगी. जैसे यूजर शॉर्ट प्रेशर देता है तो फोन में दिए गए आउटडोर एप लॉन्च हो जाएंगे. लॉन्ग प्रेशर से यूजर सीधे फोन की सेटिंग में पहुंच जाएगा. स्क्रीन ऑफ होने पर भी QuickButton के जरिए फोन को ऑपरेट किया जा सकेगा. इसके साथ ही हाथ में ग्लव्स होने या हाथ गीले होने पर भी इन Key के जरिए फोन आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है.इस फोन की तीसरी बड़ी खासियत है कि फोन को चार्ज करने के लिए क्विक चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है. कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी पूरी खत्म हो गई है तो इसे सिर्फ 48 मिनट में 50 परसेंट चार्ज किया जा सकेगा. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, रियर कैमरा 16MP और फ्रंट कैमरा 5MP, डिस्प्ले 5 इंच, रैम 2GB और इंटरनल स्टोरेज 32GB का दिया गया है. यह फोन अभी अमेरिका में लॉन्च किया गया है पर जल्द ही यह एशिया में लॉन्च कर दिया जाएगा.
No comments:
Post a Comment