Breaking News

Search

Comments

Friday, 26 May 2017

अगर आपका मोबाइल भी होता है हैंग तो जरूर पढ़िये


अगर आपका मोबाइल भी होता है हैंग तो जरूर पढ़िये

आज दुनियाभर में ऐसे हजारों कम्पनियाँ है जो विभिन्न प्रकार के फीचर मोबाईल तथा स्मार्टफोन निकालती है। लेकिन कई बार ,ज्यादातर हमारे साथ ऐसा होता है कि मोबाइल शुरुआत से ही अटकने यानी हैंग होने लगता है। ये सभी के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। इस वजह से सभी अपने फोन पर चिड़चिड़े रहने लगते है।

आज ज्यादातर लोग स्मार्टफोन ही यूज करते है चाहो वो बच्चा हो या फिर चाहे बूढ़ा। इस तरह यह समस्या सबको झेलनी पड़ती है अगर इस समस्या से छुटकारा पाना हो तो ये बेहतरीन टिप्स बहुत काम आयेंगे :-

• मोबाइल के सभी एप्लीकेशन को रखे हमेशा अपडेट
• अपने मोबाइल फोन को कम से कम डिजाइन में एक बार जरूर बंद करें तथा कुछ समय के बाद वापस खोल दें ,इससे आपके मोबाइल को थोड़ी राहत मिलेगी।
• जितने भी एप्लीकेशन होते है अगर उन्हें बाह्य मैमरी यानी बाहरी मैमरी कार्ड में इंस्टॉल करें तो फोन बहुत कम हैंग होता है।
• बेवजह के ऐप्स को हटाएं ,जो आपके काम के होते नहीं है बस मैमरी में रहते है जो आप हमेशा नजरअंदाज करते रहते है।
• मोबाइल में हमेशा अनावश्यक डेटा को हटाते रहना चाहिए ।
• मोबाइल में कम से कम एक एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर तो इंस्टॉल करना ही चाहिए जिससे आपका फोन सुरक्षित रहेगा।
• फैक्टरी रीसेट विकल्प का उपयोग करें ।
• मोबाइल में जितने हो सके उतने एप्लीकेशन को कम रखे।
• अगर मोबाइल की बैटरी निकलती हो तो 10 दिन में कम से कम एक बार जरूर निकाले और फिर वापस लगा दें।
• फोन में थीम कभी इस्तेमाल न करें।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox