Breaking News

Search

Comments

Thursday, 25 May 2017

Lava Z10 का 3 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च, कीमत 11,500 रुपये

Lava Z10 का 3 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च, कीमत 11,500 रुपये

ख़ास बातें

  • नया वेरिएंट 3 जीबी रैम वाला है
  • Lava Z10 का 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 11,500 रुपये में मिलेगा
  • लावा ज़ेड10 का 2 जीबी रैम वेरिएंट 11,500 रुपये में ही हुआ था लॉन्च
घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन लावा ज़ेड10 का नया वेरिएंट पेश किया है। नया वेरिएंट 3 जीबी रैम वाला है। याद रहे कि Lava Z10 को भारत में मार्च महीने में लावा ज़ेड25 के साथ लॉन्च किया गया था। Lava Z10 के 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट 11,500 रुपये में मिलेगा। बता दें कि लावा ज़ेड10 के 2 जीबी रैम वेरिएंट को भी 11,500 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब 3 जीबी रैम वेरिएंट को पेश किए जाने के बाद हम 2 जीबी वेरिएंट की कीमत कम किए जाने की भी उम्मीद कर सकते हैं।

लावा मोबाइल्स ने जानकारी दी है कि रैम के अलावा पुराने और नए वेरिएंट में और कोई फर्क नहीं है। लावा ज़ेड10 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित स्टार ओएस 3.3 पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें तो लेनोवो ज़ेड10 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर व एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ स्पॉटलाइट फ्लैश दिया गया है। रियर कैमरा बोकेह मोड और नाइट प्रो मोड के साथ आता है। डुअल-सिम स्मार्टफोन में 2620 एमएएच की बैटरी है। फोन में 'पावर सेवर मोड' और 'सुपर पावर सेवर मोड' है।

स्मार्टफोन मल्टीलिंगवल कीबोर्ड के साथ आते हैं जो 11 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन स्मार्ट गेसचर, ओटीजी और 3 प्वाइंट टच को सपोर्ट करता है।
लावा ज़ेड10

लावा ज़ेड10

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox