Breaking News

Search

Comments

Thursday, 25 May 2017

गूगल फोटोज़ में आया नया आर्काइव फ़ीचर, एंड्रॉयड आईओएस और वेब पर उपलब्ध


गूगल फोटोज़ में आया नया आर्काइव फ़ीचर, एंड्रॉयड आईओएस और वेब पर उपलब्ध

ख़ास बातें

  • आर्काइव की गई तस्वीर मुख्य इमेज फीड में नहीं दिखती है
  • आर्काइव में भेजी जा चुकी तस्वीर एलबम और सर्च रिज़ल्ट में दिखती है
  • इंस्टाग्राम में भी हाल ही में 'आर्काइव' फ़ीचर जोड़ा गया है
गूगल फोटोज़ को लेटेस्ट वर्ज़न 2.15 पर अपडेट करने के साथ ही, नया फ़ीचर जारी कर दिया गया है। गूगल ने अब अपने फोटोज़ ऐप में नया 'आर्काइव' फ़ीचर जोड़ दिया है। इस फ़ीचर के जरिए यूज़र अपनी इमेज फीड से कुछ निश्चित तस्वीरों को ले सकते हैं और उन्हें गूगल फोटोज़ में एक अलग सेक्शन में रख सकते हैं।

किसी तस्वीर को आर्काइव करने के लिए, यूज़र को उस तस्वीर को सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद स्क्रीन में सबसे ऊपर दांये कोने में दिए गए तीन डॉट विकल्प पर टैप करना होगा। टटैप करने पर, यूज़र को तस्वीर को आर्काइव करने का विकल्प मिलेगा। आर्काइव की गई तस्वीर को स्क्रीम के बांयीं तरफ़ दिए गए स्लाइड मेन्यू में देखा जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि, आर्काइव की गईं तस्वीरें, आर्काइव करने के बावज़ूद एलबम और सर्च रिज़ल्ट में भी दिखेंगी। इस फ़ीचर के आने से एक सबसे बड़ा फ़ायदा है कि तस्वीर को मुख्य इमेज फीड में नहीं दिखाएगी। अगर आप अपना फोन किसी दूसरे व्यक्ति को देते हैं, तो यह फ़ीचर गलती से आपकी निज़ी तस्वीरों को देखने से रोकने में मदद करेगा

गूगल फोटोज़ के नए आर्काइव फ़ीचर को सबसे पहले 9टू5गूगल ने देखा। और इस फ़ीचर को एंड्रॉयड, आईओएस और ऐप के वेब वर्ज़न पर देखा जा सकता है। हालांकि, यह फ़ीचर शुरू से ऐप में मौज़ूद नहीं था, लेकिन इससे ऐप में बेसिक फंक्शनालिटी मिलती है जो शुरू से ही होनी चाहिए थी।


इससे पहले इसी हफ्ते, इंस्टाग्राम में 'आर्काइव' फ़ीचर की टेस्टिंग होते देखा गया था जिससे यूज़र अपनी पोस्ट को अस्थाई तौर पर पब्लिक होने से छिपा सकते हैं। इन तस्वीरों को बाद में वापस लाया जा सकने के अलावा स्थायी तौर पर डिलीट भी किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox