Breaking News

Search

Comments

Thursday, 25 May 2017

Samsung Galaxy A8 (2016) को जल्द मिल सकता है एंड्रॉयड नूगा अपडेट

 

Samsung Galaxy A8 (2016) को जल्द मिल सकता है एंड्रॉयड नूगा अपडेट

ख़ास बातें

  • यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है
  • एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ जीएफएक्स बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया
  • Samsung Galaxy A8 (2016) को जल्द ही अपडेट दिए जाने की उम्मीद
ऐसा लगता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) को जल्द ही एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिलेगा। दरअसल, Samsung Galaxy A8 (2016) को हाल ही में एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ जीएफएक्स बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया था। यह जानकारी सैममोबाइल द्वारा दी गई। लिस्टिंग तो यही इशारा करती है कि दक्षिण कोरियाई कपंनी जल्द ही इस फोन को नूगा अपडेट देगी। याद रहे कि यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। कंपनी की ओर से नूगा अपडेट के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अगर टेस्टिंग में सबकुछ सही रहा तो हम Samsung Galaxy A8 (2016) को जल्द ही यह अपडेट दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

याद रहे कि सैमसंग की ए सीरीज के इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। दक्षिण कोरियाई मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) की कीमत  649,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (करीब 39,000 रुपये) है।

सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) में  5.7 इंच फुल एचडी (1080x1920पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। सैमसंग के इस फोन में 'ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले' फ़ीचर दिया गया है। इस फोन में सैमसंग का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7420 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। सैमसंग का यह फोन 32 जीबी और 64 जीबी के दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आता है। स्टोरेज को  माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) 2015 में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए8 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। बात करें कैमरे की तो सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो होम बटन में इंटिग्रेटेड आता है।

मेटल यूनिबॉडी वाले सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) एंड्रॉयड 6.0.1 पर चलेगा। फोन को पावर देने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। फोन में सैमसंग पे सपोर्ट भी मिलेगा। सैमसंग के इस फोन का डाइमेंशन 156.6 x 76.8 x 7.2 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी ए8 (2016) में 4जी एलटीई, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर हैं।

डिस्प्ले

5.70 इंच

बैटरी क्षमता

3300 एमएएच

प्रोसेसर

1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

8 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल

रैम

3 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 6.0.1

स्टोरेज

32 जीबी

रियर कैमरा

16 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox