Breaking News

Search

Comments

Thursday, 25 May 2017

ओप्पो आर11 स्मार्टफोन 10 जून को हो सकता है लॉन्च

 

ओप्पो आर11 स्मार्टफोन 10 जून को हो सकता है लॉन्च

ख़ास बातें

  • ओप्पो आर11 का लॉन्च पोस्टर वीबो पर लीक हुआ है
  • फोन में डुअल रियर कैमरे की पु्ष्टि हो चुकी है
  • आर11 के साथ आर11 प्लस भी लॉन्च हो सकता है
ओप्पो के आने वाले स्मार्टफोन आर11 और आर11 प्लस को लेकर कई लीक में जानकारियां सामने आ चुकी हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन भी पहले आईं रिपोर्ट में लीक हुए हैं। अब ओप्पो आर11 और ओप्पो आर11 प्लस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा हो गया है। ओप्पो आर11 और आर11 प्लस को कुछ ही दिनों पहले चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया था।

चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक यूज़र ने ओप्पो आर11 और ओप्पो आर11 प्लस का लॉन्च पोस्टर पोस्ट किया है। इस पोस्टर से इन स्मार्टफोन को 10 जून को लॉन्च किए जाने का पता चलता है। इस लीक को सबसे पहले एंड्रॉयड सोल ने देखा।

इससे पहले टीना लिस्टिंग में ओप्पो आर11 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले और एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। ओप्पो आर11 में एक 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होगा। कंपनी ने एक टीज़र जारी कर इसका खुलासा किया था। इस फोन में 2900 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा।

वहीं ओप्पो आर11 प्लस में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 3800 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में 3880 एमएएच की बैटरी होगी। इसके अलावा बाकी सभी स्पेसिफिकेशन ओप्पो आर11 वाले ही होंगे।

चीनी कंपनी ने पिछले हफ्ते एक टीज़र जारी कर 'आर11' स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा होने का खुलासा किया था। आधिकारिक टीज़र के मुताबिक, ओप्पो आर11 का डिज़ाइन आईफोन 7 जैसा होगा। इंटरनेट पर एक लीक बेंचमार्क लिस्टिंग से ओप्पो आर11 में फुल एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होने का पता चला था।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox