Breaking News

Search

Comments

Thursday, 25 May 2017

सैमसंग गैलेक्सी ज5 प्राइम और जे7 प्राइम के ज़्यादा स्टोरेज वाले वेरिएंट लॉन्च


 

सैमसंग गैलेक्सी ज5 प्राइम और जे7 प्राइम के ज़्यादा स्टोरेज वाले वेरिएंट लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के लिए बेहद ही लोकप्रिय हैंडसेट साबित हुए हैं, खासकर भारतीय मार्केट में। इन दोनों ही हैंडसेट से हर यूज़र या इच्छुक ग्राहक की एक ही शिकायत रही है, इनबिल्ट स्टोरेज। अब Samsung ने Samsung Galaxy J7 Prime और Samsung Galaxy J5 Prime के 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट पेश किए हैं। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम का 32 जीबी वेरिएंट सैमसंग की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर 16,900 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम को इसी वेबसाइट पर 14,900 रुपये में बेचा जा रहा है।

मज़ेदार बात यह है कि इससे पहले अप्रैल में सैमसंग द्वारा गैलेक्सी जे7 प्राइम हैंडसेट का 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश करने की खबर आई थी। हालांकि, इसकी कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। यह पहला मौका है जब सैमसंग मोबाइल इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक दावा किया गया है। दरअसल, सैमसंग मोबाइल इंडिया के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है। चुनिंदा ई-कॉमर्स साइट पर Galaxy J7 Prime के 16 जीबी वेरिएंट को 15,000 रुपये के आसपास में बेचा जा रहा है।

इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम  नए वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेडेड वर्ज़न है। इसमें होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। डुअल-सिम वाला गैलेक्सी जे7 प्राइम में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो मौजूद रहेगा। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। यह 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम से लैस होगा।

गैलेक्सी जे7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।

दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। गैलेक्सी जे5 प्राइम में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फुल मेटल यूनिबॉडी वाले गैलेक्सी जे5 प्राइम में अपर्चर एफ/1.9 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

बात करें डुअल-सिम वाले गैलेक्सी जे5 प्राइम की तो इसमें एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो मौजूद रहेगा। सैमसंग जे सीरीज का यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए- जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। इसमें 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है और डाइमेंशन 142.8x69.5x8.1 मिलीमीटर है। फोन का वज़न 143 ग्राम है। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox