Breaking News

Search

Comments

Thursday, 1 June 2017

मोटो ज़ेड2 प्ले लॉन्च, जानें इसके सारे स्पेसिफिकेशन

मोटो ज़ेड2 प्ले लॉन्च, जानें इसके सारे स्पेसिफिकेशन

ख़ास बातें

  • स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है
  • पुराने वेरिएंट मोटो ज़ेड प्ले की तरह यह भी मोटो मॉड्स को सपोर्ट करेगा
  • Motorola के इस हैंडसेट की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (करीब 32,200 रुपये) है
उम्मीद के मुताबिक, लेनोवो ने गुरुवार को Moto Z2 Play से पर्दा उठा लिया। स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है और इसमें मोटो वॉयस असिस्टेंट है। इसके अलावा अपने पुराने वेरिएंट मोटो ज़ेड प्ले की तरह यह भी मोटो मॉड्स को सपोर्ट करेगा। Motorola के इस हैंडसेट की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (करीब 32,200 रुपये) है। जहां तक इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने का सवाल है तो मोटोरोला ने अगले हफ्ते एक लॉन्च इवेंट रखा है। संभव है कि इस इवेंट में Moto Z2 Play को भारत में पेश किया जाए।

डिज़ाइन की बात करें तो Moto Z2 Play और Moto Z Play में बहुत ज़्यादा फर्क नहीं है। इसमें मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ है। पिछला वेरिएंट ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ आता था। मोटो मॉड्स से कनेक्ट करने के लिए 16 प्वाइंट कनेक्टर पिछले हिस्से पर ही है। स्मार्टफोन को लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। रियर कैमरा अब भी पिछले हिस्से पर अंगूठीनुमा उभार के अंदर है। फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में इंटिग्रेटेड है।
 

मोटो ज़ेड2 प्ले के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto Z2 Play एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों के पास दो विकल्प होंगे- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज या 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।

कैमरे की बात करें तो मोटो ज़ेड2 प्ले में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। यह लेज़र और डुअल ऑटोफोकस लेंस के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। इसके साथ पहली बार मोटो ने डुअल सीसीटी फ्लैश दिया है। मज़ेदार बात यह है कि स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जो मोटो ज़ेड प्ले की 3510 एमएएच की बैटरी की तुलना में छोटी है।

मोटो ज़ेड2 प्ले वाटर रेप्लेंट भी है और इसमें नैनो कोटिंग का इस्तेमाल हुआ है। यह 5.99 मिलीमीटर मोटा है। स्मार्टफोन पुराने मोटो मॉड्स तो सपोर्ट करेगा ही, साथ में नए मॉड्स को भी जिन्हें इसके साथ लॉन्च किया गया है। नए मोटो मॉड्स में मोटो पावर बैंक है जो अतिरिक्त 22000 एमएएच की बैटरी क्षमता देता है।

इसके अलावा एक टर्बो पावर पैक मोटो मॉड भी जो 3490 एमएएच की अतिरिक्त बैटरी क्षमता देता है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा मोटोरोला ने वायरलेस चार्जिंग स्टाइल शेल, जेबीएल साउंडबूस्ट 2 मोटो मॉड को भी लॉन्च किया।

डिस्प्ले

5.50 इंच

बैटरी क्षमता

3000 एमएएच

प्रोसेसर

2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

5 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल

रैम

3 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.1.1

स्टोरेज

32 जीबी

रियर कैमरा

12 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox