Breaking News

Search

Comments

Friday, 23 June 2017

रिलायंस जियो को BSNL की चुनौती, पेश किए दो नए रीचार्ज पैक


रिलायंस जियो को BSNL की चुनौती, पेश किए दो नए रीचार्ज पैक

ख़ास बातें

  • इन रीचार्ज पैक में ग्राहकों को डेटा और वॉयस कॉल ऑफर मिलेंगे
  • 786 रुपये वाले पैक की वैधता 90 दिनों की है
  • 599 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ने दो नए प्रीपेड रीचार्ज पैक पेश किए हैं। इन रीचार्ज पैक में ग्राहकों को डेटा और वॉयस कॉल ऑफर मिलेंगे। BSNL द्वारा पेश किए गए कॉम्बो पैक 786 और 599 रुपये के हैं और इन्हें 30 जून तक खरीदा जा सकता है। इनकी वैधता क्रमशः 90 और 30 दिनों की है। इसके अलावा इन पैक से रीचार्ज कराने वाले ग्राहक अगर फुल-टॉक टाइम रीचार्ज पैक लेते हैं तो उन्हें और फायदा मिलेगा। हम BSNL के इन ऑफर को रिलायंस जियो से मिल रही चुनौती के जवाब के तौर पर देख सकते हैं।
 

BSNL के 786 और 599 रुपये के कॉम्बो ऑफर

BSNL का 786 रुपये का रीचार्ज पैक 3 जीबी डेटा के साथ आता है और प्रीपेड नंबर के अकाउंट में 786 रुपये का बैलेंस वॉयस कॉल के लिए दिया जाएगा। इसका मतलब है कि 90 दिनों की वैधता के दौरान ग्राहक 786 रुपये का इस्तेमाल एसएमएस भेजने और डेटा की खपत के लिए नहीं कर सकेंगे।

दूसरी तरफ, 599 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान में आपको 507 रुपये का बैलेंस मिलेगा। इसका इस्तेमाल हर किस्म की ज़रूरत के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी 279 रुपये का बैलेंस दे रही है जो सिर्फ वॉयस कॉल के लिए है। कुल मिलाकर ग्राहकों को इस पैक में 786 रुपये का फायदा होगा। इस रीचार्ज पैक के साथ कंपनी की ओर से कोई डेटा नहीं दिया जा रहा है। मज़ेदार बात यह है कि 279 रुपये के टॉक टाइम बैलेंस को 30 दिन की वैधता की अंदर ही इस्तेमाल करना होगा, वरना यह रद्द हो जाएगा।

अब बात इन रीचार्ज पैक के साथ फुल टॉक टाइम प्लान के साथ मिलने वाले अतिरिक्त फायदे की। BSNL 90 दिनों के लिए 786 रुपये वाले पैक के साथ रीचार्ज पर ज़्यादा राशि देगी। 110, 210 और 290 रुपये के रीचार्ज पर उपभोक्ता को क्रमशः 115, 220 और 310 रुपये का बैलेंस मिलेगा। 310, 510, 610, 1,010, 1,510 और 2,010 रुपये के पैक से रीचार्ज कराने पर बीएसएनएल की ओर से 10 फीसदी अतिरिक्त रीचार्ज राशि मिलेगी। वहीं, 3,100 रुपये और 5,100 रुपये के रीचार्ज पर 20 प्रतिशत का अतिरिक्त बैलेंस मिलेगा।

गौर करने वाली बात है कि बीएसएनएल ने हफ्ते भर में दूसरी बार कॉम्बो ऑफर पेश किया है। इससे पहेल चौका 444 प्लान पेश किया गया था जिसमें ग्राहकों को 360 जीबी डेटा मिलता है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox