Breaking News

Search

Comments

Tuesday, 20 June 2017

IRCTC eWallet क्या है, जानें इसके बारे में

 

IRCTC eWallet क्या है, जानें इसके बारे में

ख़ास बातें

  • आईआरसीटीसी ईवॉलेट में अधिकतम 10,000 रुपये तक का टॉप-अप किया जा सकता है
  • पैन या आधार कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी, ईवॉलेट यूज़र की पुष्टि करती है
  • रजिस्ट्रेशन कराने पर 50 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) का शुल्क देना होगा
आईआरसीटीसी ईवॉलेट एक स्कीम है जिसके तहत यूज़र आईआरसीटीसी के पास पहले से पैसे जमा करा सकते हैं। और टिकट बुक करते समय भुगतान के लिए आईआरसीटी ईवॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। टिकट बुकिंग के समय दूसरे भुगतान विकल्पों के साथ ही IRCTC eWallet का विकल्प भी दिखाएगा। आईआरसीटीसी वॉलेट अकाउंट में न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक का टॉप-अप किया जा सकता है।
 

आईआरसीटी ईवॉलेट स्कीम के फ़ायदे


1- बिना परेशानी के बेहद सुरक्षित भुगतान
2- टिकट बुक करते समय पेमेंट अप्रूवल में लगने वाले समय की बचत
3- हर टिकट पर लगन वाले पेमेंट गेटवे शुल्क की बचत
4- ऑनलाइन अकाउंट मैनेज करना व टॉप अप करना
5- एक ख़ास बैंक पर निर्भरता कम होती है। किसी बैंक के काम ना करने पर आईआरसीटी ईवॉलेट अकाउंट से टिकट बुक हो सकता है
 

आईआरसीटीसी ईवॉलेट के लिए जरूरी दस्तावेज


1- यूज़र की पहचान की पुष्टि: आईआरसीटी एक ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत उनके पैन या आधार कार्ड के जरिए ईवॉलेट यूज़र की पुष्टि करती है।
2- सुरक्षित एक्सेस: आईआरसीटीसी ईवॉलेट के जरिए की जाने वाली हर बुकिंग के लिए ट्रांज़ेक्शन पासवर्ड/पासवर्ड मुहैया कराती है।
3- संपूर्ण हिस्ट्री: यूज़र को आईआरसीटी ईवॉलेट नाम वाला एक अलग लिंक मुहैया कराया जाता है जहां आईआरसीटी वॉलेट ट्रांज़ेक्शन हिस्ट्री, आईआरसीटी ईवॉलेट पेमेंट हिस्ट्री और ट्रांज़ेक्शन पासवर्ड बदलने जैसे विकल्प मिलते हैं।
4- आसान रिफंड: टिकल कैंसल होने की स्थिति में, अगले दिन पूरा पैसा आपके आईआरसीटी वॉलेट में वापस आ जाएगा।

बता दें कि आईआरसीटी ईवॉलेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पर 50 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) का शुल्क देना होगा। इसके साथ ही हर ट्रांज़ेक्शन पर 5 रुपये ट्रांज़ेक्शन चार्ज भी लगेगा। गौर करने वाली बात है कि आईआरसीटी ईवॉलेट का इस्तेमाल करने पर किसी तरह का कैश रिफंड या छूट नहीं मिलती है। इसके अलावा आईआरसीटी ईवॉलेट का इस्तेमाल सिर्फ रेलवे टिकट बुकिंग के लिए ही किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox