Breaking News

Search

Comments

Tuesday 20 June 2017

Nokia 3 की बिक्री शुरू, सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में है उपलब्ध


Nokia 3 की बिक्री शुरू, सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में है उपलब्ध

ख़ास बातें

  • हफ्ते की शुरुआत में Nokia ब्रांड की लंबे समय बाद भारत में वापसी हुई
  • नोकिया 3 ऑफलाइन स्टोर में 9,499 रुपये में उपलब्ध है
  • रिटेलर ने जानकारी दी है कि कंपनी की ओर से स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया है
हफ्ते की शुरुआत में Nokia ब्रांड की लंबे समय बाद भारत में वापसी हुई। मंगलवार को भारत में Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। इस दौरान नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने जानकारी दी थी कि सबसे पहली बिक्री नोकिया 3 की शुरू होगी। और कंपनी ने अपना वादा निभा दिया है। गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि नोकिया 3 ऑफलाइन स्टोर में 9,499 रुपये में उपलब्ध है। कई रिटेलर ने जानकारी दी है कि कंपनी की ओर से स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया है।

इच्छुक ग्राहकों के पास Nokia 3 को मैट ब्लैक, सिल्वर व्हाइट, टेंपर्ड ब्लू और कॉपर व्हाइट रंग में खरीदने का विकल्प होगा। याद रहे कि Nokia 6 हैंडसेट 14,999 रुपये में मिलेगा। और Nokia 5 की कीमत 12,899 रुपये है। वहीं, नोकिया 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 7 जुलाई से शुरू होगी। Nokia 6 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू होंगे।


Nokia 3 के साथ मिल रहे हैं ये लॉन्च ऑफर
Nokia 3 के साथ वोडाफोन के ग्राहकों को 149 रुपये के रीचार्ज पर 5 जीबी डेटा मिलेगा। यह ऑफर 3 महीने तक चलेगा। ग्राहकों को 2500 रुपये का Makemytrip.com का कूपन भी मिलेगा। इसमें से 1,800 रुपये तक की छूट होटल बुकिंग और 700 रुपये तक की छूट फ्लाइट बुकिंग में ली जा सकती है।



Nokia 3 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 3 में पॉलीकार्बोनेट बॉडी है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेमिनेशन दी गई है। यह सिल्वर व्हाइट, मैटे ब्लैक, ब्लू और कॉपर व्हाइट रंग में मिलेगा। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। और साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।

नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। दोनों ही कैमरे ऑटोफोकस से लैस हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि बेहतर सेल्फी के लिए नोकिया 3 में डिस्प्ले फ्लैश होगा। नोकिया 3 में 2650 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 143.4x71.4x8.4 मिलीमीटर है और यह 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है।
नोकिया 3

नोकिया 3

डिस्प्ले

5.00 इंच

बैटरी क्षमता

2650 एमएएच

प्रोसेसर

1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर

फ्रंट कैमरा

8 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल

रैम

2 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

स्टोरेज

16 जीबी

रियर कैमरा

8 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox