दक्षिण
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने नए ग्राहकों को लुभाने के
लिए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 के दो नए वेरिएंट पेश किए हैं। इनमें
से एक की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इसे एलजी जी6+ के नाम से जाना
जाएगा। वहीं, दूसरे वेरिएंट की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे एलजी जी6
32 जीबी के नाम से जाना जाएगा। एलजी जी6 के 32 जीबी को एलजी की यूनाइटेड किंगडम वेबसाइट
पर लिस्ट कर दिया गया है। LG G6+ को दक्षिण कोरिया में पेश किया गया है।
फिलहाल, कंपनी ने इस हैंडसेट की उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं
दी है। इसके अलावा एलजी जी6 स्मार्टफोन को अगले सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद कई
नए फ़ीचर मिलेंगे।
स्टेंडर्ड एलजी जी6 (64 जीबी) और इसके नए वेरिएंट में मुख्य अंतर स्टोरेज का है। एलजी जी6 32 जीबी के नाम से ही साफ है कि इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगा। वहीं, एलजी जी6+ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। कुछ रिपोर्ट यह भी दावा किया गया है कि एलजी जी6+ 6 जीबी रैम के साथ आएगा। लेकिन कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले एलजी ने अपने जी6 स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे थे। इनमें से कुछ वेरिएंट में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट था तो कुछ में नहीं। हालांकि, 128 जीबी स्टोरेज वाला LG G6+ इन सारे फ़ीचर के साथ एक पैकेज में आता है।
128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा LG G6+ में आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ सभी मार्केट में क्वाड-डीएसी फ़ीचर मिलेगा। दूसरी तरफ, एलजी जी6 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा स्पेसिफिकेशन पुराने वाले ही हैं।
इन मॉडल के साथ नए कलर वेरिएंट भी मार्केट में उतारे गए हैं। एलजी जी6 32 जीबी मॉडल नॉन-ऑप्टिकल टेरा गोल्ड, नॉन-ऑप्टिकल मरीन ब्लू और मार्केट में पहले से उपलब्ध मिस्टिक व्हाइट कलर में मिलेगा। वहीं, LG G6+ ऑप्टिकल एस्ट्रो ब्लैक, ऑप्टिकल मरीन ब्लू और ऑप्टिकल टेरा गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा एलजी जी6 का 64 जीबी वेरिएंट ऑप्टिकल मरीन ब्लू और ऑप्टिकल टेरा गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
दक्षिण कोरिया की यह कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए नए फ़ीचर रिलीज करने वाली है। नए फ़ीचर में फेस प्रिंट, लो पावर कंजम्पशन और कवर्ड लेंस वार्निंग शामिल हैं।
स्टेंडर्ड एलजी जी6 (64 जीबी) और इसके नए वेरिएंट में मुख्य अंतर स्टोरेज का है। एलजी जी6 32 जीबी के नाम से ही साफ है कि इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगा। वहीं, एलजी जी6+ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। कुछ रिपोर्ट यह भी दावा किया गया है कि एलजी जी6+ 6 जीबी रैम के साथ आएगा। लेकिन कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले एलजी ने अपने जी6 स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे थे। इनमें से कुछ वेरिएंट में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट था तो कुछ में नहीं। हालांकि, 128 जीबी स्टोरेज वाला LG G6+ इन सारे फ़ीचर के साथ एक पैकेज में आता है।
128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा LG G6+ में आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ सभी मार्केट में क्वाड-डीएसी फ़ीचर मिलेगा। दूसरी तरफ, एलजी जी6 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा स्पेसिफिकेशन पुराने वाले ही हैं।
इन मॉडल के साथ नए कलर वेरिएंट भी मार्केट में उतारे गए हैं। एलजी जी6 32 जीबी मॉडल नॉन-ऑप्टिकल टेरा गोल्ड, नॉन-ऑप्टिकल मरीन ब्लू और मार्केट में पहले से उपलब्ध मिस्टिक व्हाइट कलर में मिलेगा। वहीं, LG G6+ ऑप्टिकल एस्ट्रो ब्लैक, ऑप्टिकल मरीन ब्लू और ऑप्टिकल टेरा गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा एलजी जी6 का 64 जीबी वेरिएंट ऑप्टिकल मरीन ब्लू और ऑप्टिकल टेरा गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
दक्षिण कोरिया की यह कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए नए फ़ीचर रिलीज करने वाली है। नए फ़ीचर में फेस प्रिंट, लो पावर कंजम्पशन और कवर्ड लेंस वार्निंग शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment