Breaking News

Search

Comments

Saturday 10 June 2017

OnePlus 5 दिखने में है iPhone 7 Plus जैसा, टीज़र से खुलासा


OnePlus 5 दिखने में है iPhone 7 Plus जैसा, टीज़र से खुलासा

ख़ास बातें

  • नए टीज़र में हैंडसेट के डिज़ाइन का खुलासा किया गया है
  • हमें OnePlus 5 की पहली आधिकारिक झलक मिली है
  • नया स्मार्टफोन दिखने में iPhone 7 Plus जैसा ही है
आपको तो याद ही होगा कि कइयों ने OnePlus 5 के पिछले हिस्से पर वर्टिकल कैमरा सेटअप होने का दावा किया था। इन दावों की हवा कंपनी ने निकाल दी है। OnePlus ने खुलासा किया है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉरिज़ॉन्टल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। OnePlus 5 के लॉन्च से पहले कंपनी द्वारा ज़ारी किए गए नए टीज़र में हैंडसेट के डिज़ाइन का खुलासा किया गया है। गौर करने वाली बात है कि हफ्ते की शुरुआत में लीक हुए रेंडर ताज़ा खुलासे से मेल खाते हैं।

गुरुवार को ट्वीट किए गए टीज़र में हमें OnePlus 5 की पहली आधिकारिक झलक मिली है। हम एक बार फिर अपनी पुरानी बात को दोहराएंगे कि नया स्मार्टफोन दिखने में iPhone 7 Plus जैसा ही है। जब इस हैंडसेट के रेंडर लीक हुए थो तो इस फोन व ऐप्पल के फ्लैगशिप हैंडसेट के बीच तुलनाएं होने लगी थीं। शायद यही वजह है कि कंपनी ने टीज़र में फोन को अलग तरह से दिखाने की कोशिश की गई है।

हालांकि, एंटीना लाइन और डुअल कैमरा सेटअप को देखने के बाद ट्विटर पर लोगों ने वनप्लस पर आईफोन 7 प्लस के डिज़ाइन की नकल करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। OnePlus स्मार्टफोन को पावरफुल हार्डवेयर के लिए जाना जाता है। ऐसे में ग्राहक भी इस फ्लैगशिप हैंडसेट को कीमत और परफॉर्मेंस के हिसाब से आंकेगे। टीज़र में डुअल कैमरे और साफ तस्वीरों का ज़िक्र है। संभवतः कैमरा ही स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत होगी।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में OnePlus 5 को 20 जून को लॉन्च किया जाएगा और भारत में लॉन्च तारीख 22 जून है। गौर करने वाली बात है कि भारत में यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर 22 जून से ही मिलेगा।

कपंनी ने पहले ही जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, फ्रंट पैनल फिंगरप्रिंट सेंसर और DxO के साथ मिलकर बनाए गए कैमरे से लैस होगा। कंपनी ने एक कैमरा सेंपल का भी टीज़र जारी किया है जिसमें कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाई गई है।

अमेज़न के सोर्स कोड से पहले ही वनप्लस 5 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम होने का पता चल चुका है। गौर करने वाली बात है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ था।
वनप्लस 5

वनप्लस 5

डिस्प्ले

5.50 इंच

बैटरी क्षमता

4000 एमएएच

प्रोसेसर

2.35 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

16 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

1440x2560 पिक्सल

रैम

8 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.1

स्टोरेज

64 जीबी

रियर कैमरा

23 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox