Breaking News

Search

Comments

Thursday, 1 June 2017

Samsung Galaxy S8+ का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, इसमें है 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज


Samsung Galaxy S8+ का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, इसमें है 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज

ख़ास बातें

  • ओरिजिनल सैमसंग गैलेक्सी एस8+ में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है
  • ओरिजिनल वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है
  • नए वेरिएंट को 10,090 रुपये की ज़्यादा कीमत पर लॉन्च किया गया है
सैमसंग गैलेक्सी एस8+ (रिव्यू) के ज़्यादा रैम और इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट अब सिर्फ चीन और दक्षिण कोरिया के लिए एक्सक्लूसिव नहीं है। सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि Samsung Galaxy S8+ का 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 9 जून से भारत में उपलब्ध होगा। नए Samsung Galaxy S8+ वेरिएंट की कीमत 74,990 रुपये है।

सैमसंग ने आगे बताया कि ज़्यादा रैम और स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S8+ के लिए सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर 2 जून, शुक्रवार से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। कंपनी का कहना है कि लॉन्च ऑफर के तहत, ग्राहकों को स्मार्टफोन के साथत एक मुफ्त वायरलेस चार्जर (कीमत 4,499 रुपये) मिलेगा। नया वेरिएंट सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

याद दिला दें कि सैमसंग ने भारत में अप्रैल में अपने गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई थी। सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत भारत में 57,900 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ को 64,900 रुपये बेचा जा रहा है। लेकिन नए वेरिएंट की कीमत 10,090 रुपये ज़्यादा है। इसके अलावा नया वेरिएंट कोरल ब्लू और मैपल गोल्ड कलर में भी उपलब्ध नहीं होगा।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+  के एक्सीनॉस 8895 चिपसेट वाले मॉडल को लॉन्च किया गया है। याद रहे कि ग्लोबल मार्केट वाले वेरिएंट लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आने वाले इन दोनों ही हैंडसेट में आप 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर सकेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में क्रमशः 3000 एमएएच और 3500 एमएएच की बैटरी है। ये फोन नए गियर 360 के साथ चलेंगे जिसे इस इवेंट में पेश किया गया। गैलेक्सी एस8 का डाइमेंशन 148.9x68.1x8 मिलीमीटर और वज़न 155 ग्राम है। गैलेक्सी एस8+ का डाइमेंशन 159.5x73.4x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 173 ग्राम।

Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़, 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox