Breaking News

Search

Comments

Thursday 22 June 2017

Zopo Speed X स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे


Zopo Speed X स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे

ख़ास बातें

  • Zopo Speed X के पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं
  • प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का
  • फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा
पिछले महीने भारत में Zopo Color M5 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद कंपनी ने गुरुवार को Zopo Speed X हैंडसेट पेश किया। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट निकी है जिसकी मदद से ज़ोपो स्पीड एक्स पर कई किस्म के टास्क किए जा सकेंगे। याद रहें कि रतन टाटा ने इस चैटबॉट में निवेश किया है। हैंडसेट को रॉयल गोल्ड, चारकॉल ब्लैक, ऑर्चिड गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन अभी उसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कंपनी ने कहा है कि निकी चैटबॉट ऐप की मदद से ज़ोपो स्पीड एक्स यूज़र कैब बुक और बिल का भुगतान कर सकेंगे। चंद सेंकेड में होटल, बस व सिनेमा टिकट भी बुक करना संभव होगा।

Zopo Speed X के पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। डुअल कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। कम रिज़ॉल्यूशन वाला सेंसर डेप्थ ऑफ फील्ड को कैपचर करेगा। सेल्फी दीवानों को फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस सेंसर के साथ सॉफ्ट लाइट एलईडी फ्लैश सपोर्ट मौज़ूद है।

अब बात स्पेसिफिकेशन की। डुअल सिम ज़ोपो स्पीड एक्स में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी है 441 पिक्सल प्रति इंच। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं।

Zopo Speed X की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर संभव होगा। कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, एफएम रेडियो, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। ज़ोपो स्पीड एक्स में 2680 एमएएच की बैटरी है। इसकी मोटाई 8.1 मिलीमीटर है और वज़न 131 ग्राम।

ज़ोपो के नए स्पीड एक्स में पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
ज़ोपो स्पीड एक्स

ज़ोपो स्पीड एक्स

डिस्प्ले

5.00 इंच

बैटरी क्षमता

2680 एमएएच

प्रोसेसर

1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

13 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल

रैम

3 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

स्टोरेज

32 जीबी

रियर कैमरा

13 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox