Breaking News

Search

Comments

Thursday, 22 June 2017

ZTE Small Fresh 5 स्मार्टफोन लॉन्च, 4 जीबी रैम और दो रियर कैमरे हैं इसमें


ZTE Small Fresh 5 स्मार्टफोन लॉन्च, 4 जीबी रैम और दो रियर कैमरे हैं इसमें

ख़ास बातें

  • ZTE Small Fresh 5 के रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट लॉन्च किए गए
  • हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट का हुआ है इस्तेमाल
ZTE ने पिछले साल स्मॉल फ्रेश 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके अपग्रेड वेरिएंट ZTE Small Fresh 5 को चीन में लॉन्च किया है। नए ज़ेडटीई स्मॉल फ्रेश 5 की सबसे अहम खासियत रियर कैमरा सेटअप है। यह फोन दो रियर कैमरे के साथ आता है। चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन को डार्क ग्रे, ग्रास ग्रीन, एलीगेंट गोल्ड और ग्लेसियर ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।

ZTE Small Fresh 5 के रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 3 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,400 रुपये) है और स्थानीय मार्केट में 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज को 1399 चीनी युआन (करीब 13,200 रुपये) में बेचा जाएगा। चीनी मार्केट में बिक्री 5 जुलाई से शुरू होगी। फिलहाल, इस स्मार्टफोन को भारत में लाए जाने के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

डुअल सिम ज़ेडटीई स्मॉल फ्रेश 5 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित मीफेवर यूआई 4.2 पर चलता है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज के बारे में हमने आपको पहले ही बताया है।

कैमरे की बात करें तो ज़ेडटीई स्मॉल फ्रेश 5 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे रियर हिस्से पर जगह मिली है।

ZTE Small Fresh 5 में यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और जीपीएस + ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी  2500 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 145x70.7x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 132 ग्राम।
ज़ेडटीई स्मॉल फ्रेश 5

ज़ेडटीई स्मॉल फ्रेश 5

डिस्प्ले

5.00 इंच

बैटरी क्षमता

2500 एमएएच

प्रोसेसर

1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर

फ्रंट कैमरा

5 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल

रैम

3 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.1

स्टोरेज

16 जीबी

रियर कैमरा

13 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox