Breaking News

Search

Comments

Saturday 1 July 2017

Asus ZenFone 4 सीरीज़ को यूरोप में 21 सितंबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद


Asus ZenFone 4 सीरीज़ को यूरोप में 21 सितंबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद

ख़ास बातें

  • असूस 21 सितंबर को रोम में एक इवेंट आयोजित करेगी
  • कंपनी इस इवेंट में Asus ZenFone 4 सीरीज़ से पर्दा उठाएगी
  • ZenFone स्मार्टफोन के बारे में कई बार जानकारियां सामने आ चुकी हैं
असूस 21 सितंबर को रोम में एक इवेंट आयोजित करेगी। इसके लिए मीडिया को इनवाइट भेजे जाने लगे हैं। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में Asus ZenFone 4 सीरीज़ से पर्दा उठाएगी। ZenFone स्मार्टफोन के बारे में कई बार जानकारियां सामने आ चुकी हैं। यूरोपीय मार्केट के लिए भेजे गए इनवाइट से इस सीरीज़ के जल्द ही आने की पुष्टि होती है।

टिप्सटर रोलांड क्वांट ने लॉन्च के बारे में ट्वीट किया, लेकिन बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इनवाइट में इस्तेमाल की गई तस्वीर में दो स्मार्टफोन ‘V’ के आकार में दिखाया गया है। और इसमें "take a walk on the wide side" टैगलाइन का इस्तेमाल हुआ है। जीएसएमअरिना की रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवतः कंपनी असूस ज़ेनफोन 4 के वाइड एंगल कैमरा क्षमता की प्रमोट कर रही है।

ZenFone 4 सीरीज़ के कम से कम पांच वेरिएंट होंगे- Asus ZenFone 4 (ZE554KL), Asus ZenFone 4 Max (ZC554KL), Asus ZenFone 4 Pro (Z01GD), Asus ZenFone 4 Selfie (Z01M) और Asus ZenFone 4V (V520KL/A006)। हाल ही में इन स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च किए जाने की खबर आई थी। कयास तो ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि असूस ज़ेनफोन 4 चुनिंदा मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जाएगा। और यूरोपीय मार्केट में सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।

फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी इस इवेंट में सभी पांच स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कयास तो लगाए जा रहे हैं कि 'v' चिन्ह का इस्तेमाल ZenFone 4V के लॉन्च को लेकर है।

असूस ज़ेनफोन 4 के वास्तविक मॉडल को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। असूस ज़ेनफोन 4 प्रो मॉडल इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम हैंडसेट हो सकता है। Asus ZenFone 4V को पहले वैरीजॉन एक्सक्लूसिव वेरिएंट माना जा रहा था।

असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी की बात करें तो इसे ज़ेड01एम मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एड्रेनो 506 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज होगी। सेल्फी आधारित इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। दोनों ही सेंसर 4के सपोर्ट के साथ आएंगे।

वहीं, असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स मॉडल Asus ZenFone 3 Max का अपग्रेड होगा। पुरानी जानकारी के मुताबिक, यह 4जी सपोर्ट करेगा। इसमें 5.5 इंच का (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने की उम्मीद है। क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ होगी। इसके साथ 3 जीबी रैम और एड्रेनो 505 जीपीयू का इस्तेमाल किया जाएगा। डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होने की उम्मीद है। असूस के इस फोन में दो रियर कैमरे होंगे। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडिय चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी होगा।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox