Breaking News

Search

Comments

Saturday, 1 July 2017

Xiaomi Redmi Pro 2 के स्पेसिफिकेशन लीक


Xiaomi Redmi Pro 2 के स्पेसिफिकेशन लीक

ख़ास बातें

  • शाओमी रेडमी प्रो स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था
  • इसके अपग्रेड Xiaomi Redmi Pro 2 को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद
  • ऐसा लगता है कि इस स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट भी होगा
शाओमी रेडमी प्रो स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। अब इसके अपग्रेड वेरिएंट Xiaomi Redmi Pro 2 को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिछले महीने शाओमी रेडमी प्रो 2 के कुछ स्पेसिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट से लीक हुए थे। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट से हमें इस स्मार्टफोन के फ़ीचर के बारे में बेहतर जानकारी मिली है।

गिज़चाइना का दावा है कि उसके हाथ रेडमी प्रो 2 के स्पेसिफिकेशन की पर्ची लग गई है। ऐसा लगता है कि इस स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट भी होगा, यह दावा पहले भी किया जा चुका है। हालांकि, 4 जीबी रैम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ध्यान रहे कि शाओमी रेडमी प्रो को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया गया था। ऐसे में हम यही रणनीति अपग्रेड वेरिएंट के साथ भी अपनाए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।


अब बात कैमरे की। पहले ये दावा किया गया था कि रेडमी प्रो 2 में दो रियर कैमरे होंगे जिसमें से एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, ताज़ा रिपोर्ट से पता चला है कि एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। वहीं, फ्रंट पैनल पर यूज़र को 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। पिछले वेरिएंट में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया था।

ताज़ा रिपोर्ट से हमें डिस्प्ले साइज़ और प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन पुरानी लिस्टिंग के मुताबिक, अपने पुराने वर्ज़न की तरह Redmi Pro 2 में 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा। इसके अलावा कंपनी स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर देगी। गौर करने वाली बात है कि गिज़चाइना की रिपोर्ट में फुल-एचडी एलसीडी डिस्प्ले होने की बात कही गई है जबकि पहले ओलेड डिस्प्ले होने की खबर थी। इसके अलावा Redmi Pro 2 में वाई-फाई, जायरोस्कोप, ब्लूटूथ, मैगनेटोमीटर और एक्सेलेरोमीटर होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox