Breaking News

Search

Comments

Friday, 7 July 2017

How to Recover Deleted Facebook Photo, Video & Message | Hindi



Facebook Se Deleted Photo, Video & Message Ko Kaise Recover kare

दोस्तों, आज मैं बताने वाला हूँ “How to Recover Deleted Facebook Photo, Video & Message”. ऐसे में अगर आपके Facebook Account से कोई भी Image, Video या Message गलती से Delete हो गया है. तो आप हमारे साथ बने रहे. बहुत बार ऐसा होता है, की हमशे By chance या गलती से कोई ना कोई Important Video, Image Delete हो जाता है. जो की केवल Facebook पर Upload होता है.


Image result for facebookImage result for facebook



ऐसा मेरे साथ भी हुआ था, मैंने 2011 में अपने दोस्तों के साथ एक Picture Facebook पर Upload किया था|
लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही वह Picture मुझसे डिलीट हो गया. फिर मैं क्या करता, लोगो से पूछना शुरू किया. की Photo को वापस कैसे पा सकते है (How to Recover Deleted Facebook Photo).
लेकिन मुझे किसी से भी सही जवाब नहीं मिला, फिर मेरे पास एक ही Option बचा Facebook Help Forum. मैंने Facebook Helpdesk पर अपने Delete Photo को Recover करने के बारे में पुछा,
तो मुझे थोड़े समय बाद Facebook Support Team के द्वारा जवाब मिला. जिसके help से मैंने अपने Facebook Account से Deleted Photo को Recover कर लिया.
आज मैं आपको इसी Trick Technology के बारे में बताने वाला हूँ. जिसके द्वारा आप facebook Account से Deleted Image & Video को Recover कर सकते है|
इस साथ इस Trick एक और फायदा है, अगर आपने किसी Friends का Facebook Message Delete कर दिया था. But अब आपको उस Message की जरुरत है, तो आप इस Trick के Help से Facebook Deleted Text Message Recover कर सकते है|
तो चलिए देखते है ..

How to Recover Deleted Facebook Photo, Video & Message:

Facebook account से Deleted विडियो, Text Messages और Photo वापस पाने के लिए, आपको बस कुछ आसान से Step Follow करने होंगे|
But इसके लिए Internet Service होना चाहिए और आपको अपना facebook UserName और Password याद होना चाहिए.

Step #1:

सबसे पहले Facebook Account Login करे और “Setting” Option पर क्लिक करे.
Recover Deleted Facebook Photo step 1

Step #2:

जैसे ही Setting पर क्लिक करेंगे, General Account Setting का Option आयेगा. अगर आपके PC में नहीं आता है. तो आप इस आप्शन को Select करे.
अब आप “Download a Copy Of Facebook Data” पर क्लिक करे.
Recover Deleted Facebook Photo step 2

Step #3:

अब आप Download Your Information Option पर आ गए है. यहाँ से आप Facebook Account से जुड़े सभी Information के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. जैसे की..
आपके Account पर कितने तरह के Data Information है और उनका Facebook पर क्या Use है. Facebook Photo, Video, Text Message के अलावा आपके Account से 50+ और ऐसे Information जुड़े होते है.
Photo, वीडियों, Text Message Recover करने के लिए, “Start My Archive” Option पर क्लिक करे.
Recover Deleted Facebook Photo step 3

Step #4:

अब एक Confirmation Box Open होकर आयेगा. आप वहा पर अपना Facebook Password दर्ज करे. उसके बाद Submit पर क्लिक करे.
कुछ समय बाद आपके Facebook Account से जुड़े सभी Photo, Video, Text Message Reocver हो जायेगा| उसके बाद आप उन्हें Download या Share कर सकते है|
Recover Deleted Facebook Photo step 4


 

Conclusion:

दोस्तों, इस आर्टिकल में बताया गया है. की How to Recover Deleted Facebook Photo, Video & Message. अगर Facebook Account से कोई भी Important Information गलती से Delete हो गया है|
तो आप इस Trick & Tips का जरुर Use करे, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो. तो आप इसे Share & Like करना ना भूले|अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें Comment जरुर करे.

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox