Breaking News

Search

Comments

Friday 7 July 2017

Facebook Account Disable Or Block क्यों होता है और Account Recover कैसे करे



Facebook Account Disable Or Block क्यों होता है

अगर आपका Facebook Account Disable या Blocked है और आप Facebook Account recovery करना चाहते है, तो आप सही जगह है| क्योकि आज मै Facebook Account जुड़े सभी ऐसे Problem और उनके Solution के बारे में विस्तार से बताऊंगा|

Image result for facebook


अगर आपका Facebook Account Disable नहीं है तब भी आप इसके बारे में जानकारी रखे, क्योकि अगर आपके पास  Facebook Account Privacy Policy के बारे में जानकरी रहेगा, तो Future में आपके लिए बहुत Helpful रहेगा|
क्योकि बहुत से लोगो का Facebook Account Blocked Hai और उन्हें पता भी नहीं चलता है, उनका Account Block क्यों हुआ है, मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था| इसलिए मै आप सभी को इसके बारे में बता रहा हूँ, जिससे आपको मदद मिल सके,
यहाँ मै Facebook Account से Related 3 Topic के बारे में बताऊंगा,
  1. Facebook Account Disable या Blocked क्यों होता है?
  2. Blocked Facebook Account Recover कैसे करे?
  3. Facebook Account को Block होने से कैसे बचाए?

Facebook Account Disable Kyo होता है:

Account Disable या Blocked होने के कुछ मुख्य कारण है , जिसके वजह से Facebook Account Block हो जाता है| जैसे की …
  • अगर आप Facebook पर अपना Real Name नहीं show करते है, तो इसके वजह से आपका Account Block हो सकता है (For Example– @, $ यह सब आप Facebook Name के लिए use नहीं कर सकते है.)
  • Facebook पर बहुत से Group Join करने पर भी Account Block हो जाता है, (Maximum- 200 Group)
  • अगर आप किसी Group या अपने Timline पर बहुत से Link Share करते है, तो Facebook आपके Account को Block कर देता है|
  • बहुत ज्यादा लोगो को Poke करने से भी Account Block हो जाता है|
  • VPN Server का use करने से भी Facebook Account Disable हो जाता है.
  • अगर आप Facebook पर बहुत ज्यादा Offensive Content Post करते है तो आपके Account पर एक Facebook Security Message show करेगा उसके बाद आपका Facebook Account Disable or Blocked हो जायेगा| (For Example– Accident, e-War ).
  • अगर आप ऐसे लोगो को Friend Request Send करते है जिनके बारे में आपको कुछ पता नहीं है या जो आपके Community से नहीं है, तो ऐसे में Facebook आपका Account Blocked कर सकता है|
अगर आपको Facebook Account से Related विस्तार में जानकारी चाहिए तो आप Facebook Privacy Policy को पढ़ सकते है |

Blocked Facebook Account Recover कैसे करे? (How to Recover Blocked Facebook Account):

अगर आपका Facebook Account किसी वजह से Blocked या Disabled हो गया है, तो आप Facebook को Account Unblock करने के लिए Appeal करना होगा|
नोट- आप तभी Facebook Account को Unblocked, Recover कर सकते है, जब आपके Facebook अकाउंट पर Gmail id या Phone Number add हो|
Account Recovery Appeal करने के लिए आपको Facebook Helpdesk में जाना होगा, अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो आप link पर click करके Direct Facebook Helpdesk तक पहुच सकते है|
Facebook Helpdesk में जाने के बाद, आप “My Pesonal Facebook Account is Disabled” option पर click करे,
facebook account appeal
facebook account appeal
Personal Account में जाने के बाद, आप “Submit An Appeal” पर click करे,
facebook appeal
अब यहाँ पर एक फॉर्म मिलेगा जिसमे , आपके Email, Phone Number , Name और एक Id (Aadhaar Card, Voter Id, PAN Card Ect) के बारे में पुछा जायेगा| आपको सभी option को फिल करने के बाद , किसी एक Identity Card का PDF File को Upload करना होगा|
facebook account appeal form
नोट:- जब आप Facebook Account Unblock करने के लिए Facebook से Appeal करेंगे, तो आपको एक ID जरुर से जरुर upload करना है, अगर आप id upload नहीं करेंगे तो Facebook आपके Account को Unblock नहीं करेगा|

Facebook Account Disable होने से कैसे बचाए:

अगर आप Facebook के कुछ Terms को follow करते है, तो आपका Facebook Account कभी भी Block या Disable नहीं होगा और ऐसा करने से आपका Account भी safe रहेगा|
  • Facebook Timeline पर ऐसे कोई भी Post , Message share ना करे, जो Facebook Policy के खिलाफ हो.
  • किसी भी ऐसे लोग को Friend Request ना Send करे, जिसका कोई Mutual friend ना हो.
  • कभी किसी Accident, Personal , Offensive पोस्ट ना करे , अगर आप एक बार करते है , तो Facebook Ignore कर देता है|
  • किसी भी Product, Post, Video, Image का link आप एक से ज्यादा जगह share ना करे, अगर आप ऐसा करते है तो Facebook समझ लेता है की आप Spam कर रहे है|
Facebook Policies & term के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ click करे- Facebook Terms Policy

Conclusion:

Dosto, इस पोस्ट में Facebook Account Disabled के बारे में जानकरी दिया गया है, जो आपके Blocked Facebook Account को Recover करने में आपका help करेगा और इसके साथ ये भी बताया गया है, की आप Facebook Account Disabled या Blocked क्यों होता है और इसे Blocked होने से कैसे बचा  सकते है|
अगर आपको यह Post पसंद आया हो तो आप इसे Share जरुर करे, या अगर इस Post के बारे में आपके पास कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment जरुर करे,

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox