Breaking News

Search

Comments

Friday, 7 July 2017

Vivo X9s और X9s Plus लॉन्च, इनमें हैं दो फ्रंट कैमरे


Vivo X9s और X9s Plus लॉन्च, इनमें हैं दो फ्रंट कैमरे

ख़ास बातें

  • वीवो एक्स9एस और एक्स9एस प्लस चीन में गुरुवार को लॉन्च हो गए
  • इन दोनों स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है
  • दोनों फोन में 4 जीबी रैम है
उम्मीद के मुताबिक, वीवो ने गुरुवार को आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन और एक्स9एस और एक्स9एस प्लस चीन में लॉन्च कर दिए। Vivo X9s और Vivo X9s Plus पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए वीवो एक्स9 और एक्स9 प्लस के अपग्रेडेड वेरिएंट हैं। दोनों जेनरेशन के स्मार्टफोन में अधिकतर स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं। लेकिन नए डिवाइस में कुछ स्पेसिफिकेशन को अपग्रेड भी किया गया है। कुछ बदलाव के अलावा, नए वीवो एक्स9एस और एक्स9एस प्लस में अपने पिछेले फोन की तरह ही यूनिबॉडी मेटल डिज़ाइन दिया गया है।

वीवो एक्स9एस और एक्स9एस प्लस की कीमत और उपलब्धता
बात करें कीमत की तो, वीवो एक्स9एस और एक्स9एस प्लस मैट ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगेे। दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 2,698 चीनी युआन (करीब 25,600 रुपये) और 2,990 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये) है। एक्स9एस प्लस स्मार्टफोन 28 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एक्स9एस के लिए 14 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और इसकी सेल 20 जुलाई से शुरू होगी।

वीवो एक्स9एस और एक्स9एस प्लस के फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स9एस और वीवो एक्स9एस प्लस का सबसे अहम ख़ास फ़ीचर है इनमें दिया गया फ्रंट डुअल कैमरा। दोनों फोन में सॉफ्ट एलईडी फ्लैश व फिक्स्ड फोकस के साथ 20 मेगापिक्सल और डेप्थ इनफोर्मेशन के लिए 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। कंपनी का कहना है कि अपर्चर को एफ/0.95 से एफ/1.6 पर एडजस्ट किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, 1/2.8 इंच सेंसर, पीडीएएफ से लैस है। एक्स9एस प्लस में रॉ तस्वीरों को प्रोसेस करने के लिए आरके1608 डीएसपी है।
 
vivo x9s x9s plus

वीवो एक्स9एस और एक्स9एस प्लस स्मार्टफोन कंपनी के पहले फोन हैं जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलते हैं। हालांकि, इन डिवाइस में फनटच 3.1 यूआई दिया गया है। दोनों डिवाइस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। दोनों डिवाइस डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट दिए गए हैं। दोनों डिवाइस में ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले फ़ीचर है जिससे समय और मिस्ड कॉल व एसएमएस जैसी जानकारी, स्क्रीन के बंद रहने पर भी देखी जा सकती है। दोनों डिवाइस के साथ वीवो एक हाई-फाई एक्सई680 ईयरफोन मुफ्त ऑफर कर रही ह।

वीवो एक्स9एस में 5.5 इंच फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले और स्क्रीन डेनसिटी 400 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है। वीवो एक्स9 में एके4376 ऑडियो चिप है जिससे हाई-फाई साउंड आउटपुट मिलता है। फोन का डाइमेंशन 152.6x74x6.99 मिलीमीटर और वज़न 154 ग्राम है। एक्स9एस में 3320 एमएएच है।

वीवो एक्स9एस प्लस में थोड़ा बड़ा 5.85 इंच डिस्प्ले है जो फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन और 380 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी से लैस है। इस फोन में 1.95 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू है। जबकि वीवो एक्स9एस प्लस में ईएस9016 और ईएस9603 हाई-फाई चिप है। एकस9एस प्लस का डाइमेंशन 162.59x78.84x7.25 मिलीमीटर है। एक्स9एस प्लसस को पावर देने के लिए 4015 एमएएच की बैटरी है।
वीवो एक्स9एस

वीवो एक्स9एस

डिस्प्ले

5.50 इंच

बैटरी क्षमता

3320 एमएएच

प्रोसेसर

1.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

20 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल

रैम

4 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.1

स्टोरेज

64 जीबी

रियर कैमरा

16 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox