Breaking News

Search

Comments

Friday, 21 July 2017

iVoomi Me4 और iVoomi Me5 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व सारी ख़ूबियां


iVoomi Me4 और iVoomi Me5 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व सारी ख़ूबियां

ख़ास बातें

  • आईवूमि मी4 और आईवूमि मी5 की कीमत क्रमशः 4,499 रुपये और 3,499 रुपये है
  • आईवूमि के दोनों नए स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं
  • दोनों फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं
आईवूमि ने अपने दो नए स्मार्टफोन आईवूमि मी4 और आईवूमि मी5 लॉन्च कर दिए हैं। आईवूमि मी4 और आईवूमि मी5 की कीमत क्रमशः 4,499 रुपये और 3,499 रुपये है। मी4 और मी5 दोनों बजट स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। दोनों स्मार्टफोन को ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने वाले आईवूमि मी5 और आईवूमि मी4 फोन में 2जी, 3जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ यूएसबी, जीपीएस/जीपीआरएस, एज, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा दोनों फोन में जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। दोनों फोन फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करतें हैं। आईवूमि के दोनों नए स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं आईवूमि मी4 के स्पेसिफिकेशन की, इस फोन में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल)  एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर एससी 9832 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-400 जीपीयू है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।
 
ivoomi me4
आईवूमि मी4 की तस्वीर
बात करें कैमरे की तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कैमरे में फेस ब्यूटी, एचडीआर, पैनोरमा, क्यूआर कोड, नाइट मोड, बैक एलईडी फ्लैश जैसे फ़ीचर हैं। सेल्फी लेने और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिससे 8 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 72 x145x9 मिलीमीटर और वज़न 130 ग्राम है।

अब बात करते हैं आईवूमि मी4 स्मार्टफोन की, इस फोन में 4.5 इंच 854 x 480 पिक्सल का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर और माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। रैम 1 जीबी है, स्टोरेज 8 जीबी है। स्टोरेज को 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।  फोन में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। 66.8x136x10.2 मिलीमीटर और वज़न 113 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी है जिससे 8 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox