- रिलायंस जियो 21 जुलाई को लॉन्च कर सकती है फ़ीचर फोन
- फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक
- कई रिपोर्ट में 500 रुपये कीमत होने का दावा किया गया है
जियो फ़ीचर फोन के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
टेकपीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के फीचर फोन को लाइफ ब्रांड के तहत बेचा जाएगा। बता दें कि कंपनी पहले से ही लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन बेचती रही है। जैसा कि पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था, इस फ़ीचर फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक वीजीए फ्रंट कैमरा होगा। इसकी बैटरी 2000 एमएएच होने का दावा किया गया है। इसके अलावा एफएम रेडियो, ब्लूटूथ 4.1+ एलई और वीडियो कॉलिंग फ़ीचर दिया गया है।सॉफ्टवेयर की बात करें तो जियो फ़ीचर फोन में KAI OS होगा। यह एचटीएमएल5 पर आधारित फायरफॉक्स ओएस का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न है। इसमें KaiOS Plus नाम का ऐप स्टोर होने की भी खबर है। इसमें एक इंटिग्रेटेड वॉयस असिस्टेंट है जो भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें वाई-फाई टेथरिंग का भी विकल्प होगा। इसका मतलब है कि यूज़र इस हैंडसेट की मदद से अन्य डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ पाएंगे। वहीं, टेकपीपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर फोन में ऐप आधारित यूएसबी टेथरिंग होगा।
लीक हुई तस्वीरों से सिर्फ इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल कोर प्रोसेसर होने का पता चला है। किस ब्रांड का, यह नहीं पता। वैसे, पहले जानकारी मिली थी कि इस डिवाइस के लिए क्वालकॉम और स्प्रेडट्रम द्वारा चिपसेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment