Breaking News

Search

Comments

Wednesday 12 July 2017

Xiaomi Mi Note 2 में है 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi Note 2 में है 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

  • शाओमी मी नोट 2 सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था
  • फोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसका डुअल-एज कर्व्ड डिज़ाइन
  • 2,899 चीनी युआन वाला नया वेरिएंट चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है
उम्मीद थी कि शाओमी मंगलवार को 6 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 800 सीरीज़ प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन करेगी। और कंपनी द्वारा मी 6 प्लस वेरिएंट लॉन्च किए जाने का अनुमान था। हालांकि, शाओमी ने शायद कुछ और ही योजना बना रखी थी। कंपनी ने सभी ख़बरों पर विराम लगाते हुए, मंगलवार को मी नोट 2 का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया जिसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

याद दिला दें कि शाओमी मी नोट 2 को पिछ्ले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। फोन में आगे व पीछे की तरफ़ डुअल-एज कर्व्ड ग्लास हैं। इस स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के अलावा ग्लोबल एलटीई ब्रांड सपोर्ट के लिए एक 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाला एक ग्लोबल एडिशन लॉन्च किया गया था। अब नए वेरिएंट के साथ ही फोन को उन लोगों के लिए 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध करा दिया गया है। जो लोग 6 जीबी रैम के साथ कम स्टोरेज वाले वेरिएंट को कम कीमत पर खरीदना चाहते थे। स्मार्टफोन चीन में पहले ही खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसे सिर्फ ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।
 

शाओमी मी नोट 2 कीमत

6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले नए शाओमी मी नोट 2 वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (करीब 27,500 रुपये) रखी गई है। जैसा कि हमने पहले बताया कि यह पुराने वेरिएंट के बीच का एक वेरिएंट है, इसलिए कम कीमत पर 6 जीबी रैम चाहने वालों के लिए इसे एक आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया गया है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 26,600 रुपये) है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 3,299 (करीब 31,300 रुपये) चीनी युआन में मिलता है। ग्लोबल एडिशन, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन ( करीब 33,200 रुपये) है।
 

शाओमी मी नोट 2 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाले शाओमी मी नोट 2 में 5.7 इंच (1080x1920 पिक्सल) का फुल एचडी ओलेड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है। मी नोट 2 में 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 परफॉर्मेंस एडिशन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 4070 एमएएच की बैटरी और यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है। फोन के होम बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।

इस फोन में 22.56 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स318 एक्समोर आरएस सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और ईआईएस से लैस है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए मौजूद है आईएमएक्स268 एक्समॉर आरएस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। इस कैमरे में ग्रुप सेल्फी फ़ीचर और ऑटो ब्यूटिफाई फ़ीचर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए मी नोट 2 में एनएफसी कनेक्टिविटी, मी पे सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर हैं।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox