Breaking News

Search

Comments

Monday, 25 December 2017

Airtel ने पेश किया Celkon Star 4G+ को, प्रभावी कीमत 1,249 रुपये

Airtel ने पेश किया Celkon Star 4G+ को, प्रभावी कीमत 1,249 

Airtel ने पेश किया Celkon Star 4G+ को, प्रभावी कीमत 1,249 रुपये

ख़ास बातें

  • कंपनी ने जानकारी दी है कि हैंडसेट की मार्केट में कीमत 2,999 रुपये है
  • Celkon Star 4G+ खरीदने के लिए सबसे पहले 2,749 रुपये का भुगतान करना होगा
  • कंपनी ने नियमों के पालन करने पर 1,500 रुपये कैशबैक देने की बात कही है
एयरटेल ने शुक्रवार को अपने 'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम का विस्तार करते हुए सेल्कॉन स्टार 4जी+ हैंडसेट को मार्केट में उतारा। एयरटेल और सेल्कॉन की साझेदारी में लाए गए Celkon Star 4G+ की प्रभावी कीमत 1,249 रुपये होगी। इस टेलीकॉम कंपनी ने जानकारी दी है कि हैंडसेट की मार्केट में कीमत 2,999 रुपये है। इच्छुक ग्राहक अगर इस हैंडसेट को खरीदते हैं तो उन्हें एयरटेल नेटवर्क से जुड़े रहना होगा। इसके अलावा पूरा फायदा पाने के लिए हैंडसेट को तीन साल तक इस्तेमाल करना होगा। गौर करने वाली बात है कि एयरटेल ने इस महीने ही इंटेक्स मोबाइल के साथ भी ऐसी ही साझेदारी की थी।

Celkon Star 4G+ खरीदने के लिए सबसे पहले 2,749 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद अगले 36 महीने तक मासिक रीचार्ज कराना होगा। कंपनी ने 169 रुपये वाले रीचार्ज पैक को इस्तेमाल करना सुझाव दिया है। ऐसा करने पर टेलीकॉम कंपनी पहले 18 महीने के बाद 500 रुपये कैशबैक देगी। अगर ग्राहक अगले 18 महीने तक न्यूनतम राशि से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह से कैशबैक की कुल राशि 1,500 रुपये हो जाएगी। सेल्कॉन का यह हैंडसेट देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। वहीं, प्रीपेड पैक का रीचार्ज एयरटेल के रिटेल स्टोर से कराना होगा।
 
एयरटेल ने जानकारी दी है कि ग्राहक अपनी मर्जी के किसी भी रीचार्ज पैक को चुन सकते हैं। हालांकि, कैशबैक पाने के लिए 36 महीनों में कम से कम 6,000 रुपये का रीचार्ज कराना ही होगा। पहली किश्त 18 महीने में मिलेगी। यह राशि पाने के लिए 18 महीने में कम से कम 3,000 रुपये का रीचार्ज कराना होगा।

DOWNLOAD NEW BROWSER FATER THEN CHROME AND UC BROWSER CLICK HERE TO Download


एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले Celkon Star 4G+ में 4 इंच का डिस्प्ले है और यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम है। रियर कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरे का सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी इस्तेमाल करना होगा। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर है। बैटरी 1800 एमएएच की है।

Celkon Star 4G+ में माय एयरटेल, एयरटेल टीवी और विंक म्यूज़िक ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। इसके अलावा यूज़र के पास गूगल प्ले स्टोर एक्सेस करने का भी विकल्प है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox