भीम
ऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा डेवलप किया
गया है। इसकी मदद से लोग यूनिफाइट पेमेंट्स इंटरफेस के ज़रिए पैसे मंगवा और
भेज सकते हैं। यह ऐप अभी सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और अब
इसमें आधार पेमेंट्स नाम का नया फ़ीचर जोड़ा गया है।
इसकी मदद से आप पैसे सीधे किसी भी शख्स के आधार नंबर पर भेज पाएंगे। और यह भीम ऐप के ज़रिए संभव होगा। जिन यूज़र के पास यूपीआई के लिए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस नहीं है, उनके लिए यह बेहद ही कारगर साबित होगा। यानी आपको अकाउंट नंबर और बैंक के आईएफएससी कोड से छुटकारा मिल जाएगा। भीम ऐप से आधार नंबर को पैसे भेजने के लिए कुछ अहम बातों पर ध्यान रखने की ज़रूरत है।
सबसे पहला यह कि आप जिस शख्स को पैसा भेज रहे हैं उसका आधार नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आधार नंबर के ज़रिए पैसा नहीं भेज पाएंगे। दूसरा यह कि भीम ऐप निजता और सिक्योरिटी की वजह से अकाउंट धारक का नाम नहीं दिखाता है, ऐसे में पैसे भेजने से पहले आश्वस्त हो लें कि आपने सही आधार नंबर डाला है।
भीम ऐप के ज़रिए आधार नंबर को ऐसे भेजे पैसे
1. अपने फोन में भीम ऐप खोलें।
2. सेंड मनी पर टैप करें।
3. टॉप में दायीं तरफ नज़र आ रहे तीन डॉट पर टैप करें। इसके बाद आधार पे को चुनें।
4. इसके बाद उस आधार नंबर को डालें जिसपर पैसा भेजना है।
5. अब वैरिफाई पर टैप करें। यहां पर जांच होती है कि वह आधार नंबर किसी बैंक अकाउंट से जुड़ा है या नहीं।
6. आगे आपको उस शख्स का आधार नंबर दिखेगा। आप उसकी जांच दोबारा कर लें, क्योंकि अकाउंट धारक का नाम नहीं दिखेगा।
7. इसके बाद ट्रांसफर की राशि डालें। और पेमेंट की वजह भी बताएं।
8. अब पे पर टैप करें।
इस तरह से आप भीम ऐप के ज़रिए किसी आधार नंबर पर आप पैसे भेज पाएंगे।
इसकी मदद से आप पैसे सीधे किसी भी शख्स के आधार नंबर पर भेज पाएंगे। और यह भीम ऐप के ज़रिए संभव होगा। जिन यूज़र के पास यूपीआई के लिए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस नहीं है, उनके लिए यह बेहद ही कारगर साबित होगा। यानी आपको अकाउंट नंबर और बैंक के आईएफएससी कोड से छुटकारा मिल जाएगा। भीम ऐप से आधार नंबर को पैसे भेजने के लिए कुछ अहम बातों पर ध्यान रखने की ज़रूरत है।
सबसे पहला यह कि आप जिस शख्स को पैसा भेज रहे हैं उसका आधार नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आधार नंबर के ज़रिए पैसा नहीं भेज पाएंगे। दूसरा यह कि भीम ऐप निजता और सिक्योरिटी की वजह से अकाउंट धारक का नाम नहीं दिखाता है, ऐसे में पैसे भेजने से पहले आश्वस्त हो लें कि आपने सही आधार नंबर डाला है।
भीम ऐप के ज़रिए आधार नंबर को ऐसे भेजे पैसे
1. अपने फोन में भीम ऐप खोलें।
2. सेंड मनी पर टैप करें।
3. टॉप में दायीं तरफ नज़र आ रहे तीन डॉट पर टैप करें। इसके बाद आधार पे को चुनें।
4. इसके बाद उस आधार नंबर को डालें जिसपर पैसा भेजना है।
5. अब वैरिफाई पर टैप करें। यहां पर जांच होती है कि वह आधार नंबर किसी बैंक अकाउंट से जुड़ा है या नहीं।
6. आगे आपको उस शख्स का आधार नंबर दिखेगा। आप उसकी जांच दोबारा कर लें, क्योंकि अकाउंट धारक का नाम नहीं दिखेगा।
7. इसके बाद ट्रांसफर की राशि डालें। और पेमेंट की वजह भी बताएं।
8. अब पे पर टैप करें।
इस तरह से आप भीम ऐप के ज़रिए किसी आधार नंबर पर आप पैसे भेज पाएंगे।
No comments:
Post a Comment