Breaking News

Search

Comments

Monday 15 May 2017

व्हाट्सऐप के एक अकाउंट को साथ में दो स्मार्टफोन पर ऐसे करें इस्तेमाल


 

व्हाट्सऐप के एक अकाउंट को साथ में दो स्मार्टफोन पर ऐसे करें इस्तेमाल
व्हाट्सऐप आज दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। और इस ऐप को बनाने वाले लगातार ऐप में नए फ़ीचर जारी कर रहे  हैं। लेकिन इसकी एक सबसे बड़ी कमी कहें या ख़ासियत, व्हाट्सऐप को एक बार में एक फोन नंबर के साथ एक ही फोन पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। व्हाट्सऐप के कई सारे सिक्योरिटी फ़ीचर (ख़ासतौर पर हाल ही में टू-स्टेप वेरिफिकेशन आने के बाद) के चलते एक अकाउंट को अलग-अलग दो फोन में चलाना  आसान नहीं है। क्योंकि व्हाट्सऐप आपके फोन पर एक एक्टिव फोन नंबर होने पर ही अकाउंट को वेरिफाई करता है और अगर आपके पास नंबर नहीं है तो यह आपको री-वेरिफाई करने को कहता है।

एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट आमतौर पर दो फोन में एक साथ काम नहीं करता। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप एक एक्टिव व्हाट्सऐप अकाउंट को बेहद आसानी से दूसरे मोबाइल डिवाइस पर चला सकते हैं। हालांकि, दूसरे फोन में व्हाट्सऐप का यूज़र इंटरफेस आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल तो किया ही जा सकता है। इसके लिए आपको दूसरे फोन में सिर्फ एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। किसी सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

1. सबसे पहले आप जिस दूसरे फोन में अपने व्हाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसमें वेब ब्राउज़र क्रोम खोलें। इसके बाद web.whatsapp.com पर जाएं।

2. मोबाइल ब्राउज़र में अब आप ऑटोमेटिकली व्हाट्सऐप के होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। ब्राउज़र में दांयीं तरफ सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट मेन्यू में से "Request desktop site" का विकल्प चुनें। और इसके बाद क्यूआर कोड डिस्प्ले होने के साथ ही व्हाट्सऐप वेब का वेब पेज खुल जाएगा।

3. अब जिस फोन में आपने पहले से व्हाट्सऐप इंस्टॉल किया है, उसे खोलकर सेटिंग में जाएं। फिर  "WhatsApp Web" चुनें। (ध्यान रखें कि अगर आप पहले किसी अन्य ब्राउज़र पर व्हाट्सऐप वेब इस्तेमाल कर रहे हैं तो आगे बढ़ने से पहले आपको लॉगआउट करना होगा।) इसके बाद क्यूआर स्कैनर खुलकर सामने आ जाएगा।

4.अब दूसरे फोन पर दिख रहे क्यूआरकोड को अपने पहले फोन (जिसमें व्हाट्सऐप इंस्टॉल और एक्टिव है) से स्कैन करें। इसके बाद अपनेआप दूसरे फोन में व्हाट्सऐपवेब पर व्हाट्सऐप अकाउंट लॉगइन हो जाएगा।  इसके बाद आप एक साथ दो फोन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
whatsapp web
लेकिन, गौर करने वाली बात है कि आप इस तरीके को अपनाकर सिर्फ एक अतिरिक्त डिवाइस (व्हाट्सऐप इंस्टॉल वाले प्राइमरी फोन को छोड़कर) में ही व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। और किसी दूसरे डिवाइस में व्हाट्सऐप चलाने के लिए आपको एक से लॉगआउट करना होगा। यानी किसी तीसरे डिवाइस पर एक ही नंबर से एक्टिव व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।

एक और बात ध्यान देने वाली है कि व्हाट्सऐप वेब, व्हाट्सऐप के इंस्टॉल ऐप का एक फुल-फ़ीचर रिप्लेसमेंट नहीं है। इसलिए आपको इसमें आपको कई सारे व्हाट्सऐप फ़ीचर नहीं मिलेंगे। दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सऐप वेब के इस्तेमाल के दौरान आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगी। और जैसा कि हमने पहले बताया कि ना ही इसका इंटरफेस मोबाइल के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ है। लेकिन आसान इस्तेमाल और फुल व्यू के लिए आप मोबाइल को लैंडस्केप पर स्विच कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox