Breaking News

Search

Comments

Wednesday, 17 May 2017

सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2017), गैलेक्सी जे7 (2017) की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक


ख़ास बातें

  • दोनों स्मार्टफोन में मेटल यूनिबॉॉडी होगी
  • दोनों ही फोन एंड्रॉयड नूगा पर चलेंगे
  • नई जेनरेशन वाले फोन मे पिछली जेनरेशन से ज़्यादा बेहतर सेल्फी कैमरे होंगे
सैमसंग के गैलेक्सी जे5 (2016) और गैलेक्सी जे7 (2016) के अपग्रेडेड वेरिएंट की तस्वीरें लीक हो गईं हैं। इसके अलावा  पिछले वेरिएंट से तुलना करते हुए स्पेसिफिकेशन में हुए अपग्रेड के  बारे में भी पता चला है।

ट्वीकर्सडॉटनेट नाम की एक वेबसाइट ने गैलेक्सी जे5 (2017) और गैलेक्सी जे7 (2017) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन जारी किए हैं और इनकी तुलना पिछले वेरिएंट से भी की है। दोनों स्मार्टफोन में एक फुल मेटल बॉडी, लेटेस्ट एंड्रॉयड नूगा सॉफ्टवेयर और होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए सपोर्ट होने का पता चला है। इस फोन में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट होने का दावा किया गया है, पिछले वेरिएंट में यह सपोर्ट नहीं था। दोनों स्मार्टफोन में जहां 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं फ्रंट कैमरे को 13 मेगापिक्सल और फ्रंट फ्लैश के साथ दिया गकयाय है। 2016 में आए वेरिएंट में बिना फ्लैश सपोर्ट के 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा था।

गैलेक्सी जे5 (2017) के दूसरे लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5.2 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, एक 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जबकि पिछले वेरिएंट मे 3100 एमएएच की बैटरी होगी। बाकी सभी स्पेसिफिकेशन पिछले फोन जैसे ही हैं।

गैलेक्सी जे7 (2017) की बात करें तो, इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, एक 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। इस फोन की बैटरी 3600 एमएच की होगी जबकि पिछले वेरिएंट में 3300 एमएएच की बैटरी थी।

बात करें डिज़ाइन की तो, फोन में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। WinFuture.de पर लीक तस्वीरों से संकेत मिलते हैं कि फोन में रियर पर एक यू आकार का पैटर्न होगा। पिछली जेनरेशन वाले फोन में दिए गए सिर्फ मेटल फ्रेम की जगह नई जेनरेशन के स्मार्टफोन में एक मेटल यूनिबॉडी दी जाएगी। इसके अलावा कैमरा के डिज़ाइन को भी लंबाकार किया गया है।

इन दोनों डिवाइस के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है और गैलेक्सी जे5 (2017) की कीमत 279 यूरो (करीब 19,800 रुपये) जबकि गैलेक्सी जे7 (2017) की कीमत 339 यूरो (करीब 24,000 रुपये) हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox