Breaking News

Search

Comments

Monday 22 May 2017

सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक

 

सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक

ख़ास बातें

  • सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं हैं
  • फोन में 13 मेगापिक्सल रियर व फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है
  • फोन में रियर पर एंटीना लाइन देखी जा सकती हैं
पिछले हफ्ते ही सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं थीं। गैलेक्सी जे7 (2017) स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट और बेंचमार्किंग साइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) के अपग्रेडेड वेरिएंट सैमसंग गेलेक्सी जे7 (2017) की ताजा तस्वीरें एक बार फिर इंटरनेट पर लीक हुईं हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) की इन तस्वीरों को टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने ट्विटर पर पोस्ट किया। लीक तस्वीर से पता चलता है कि फोन को ब्लू, पिंक, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में रियर पर मौज़ूद एंटीना लाइन भी देखी जा सकती है। गैलेक्सी जे7 (2017) के रियर पर सैमसंग की ब्रांडिंग भी दिख रही है।

हाल ही में एक लीक में पता चला था कि सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) स्मार्टफोन में एक फुल मेटल बॉडी, लेटेस्ट एंड्रॉयड नूगा सॉफ्टवेयर और होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। नए फोन में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट होने का दावा किया गया है, पिछले वेरिएंट में यह सपोर्ट नहीं था।


गैलेक्सी जे7 (2017) की बात करें तो, इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, एक 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। इस फोन की बैटरी 3600 एमएच की होगी जबकि पिछले वेरिएंट में 3300 एमएएच की बैटरी थी। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल सेल्फी और रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर होने की जानकारी सामने आई थी। इस स्मार्टफोन में एलटीई कैटेगरी 6, वीओएलटीई और वीओवाईफाई जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर होंगे। इस डिवाइस की कीमत 339 यूरो (करीब 24,000 रुपये) होगी।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox