Breaking News

Search

Comments

Tuesday, 20 June 2017

Coolpad Defiant बजट स्मार्टफोन में है एंड्रॉयड 7.0 नूगा


Coolpad Defiant बजट स्मार्टफोन में है एंड्रॉयड 7.0 नूगा

ख़ास बातें

  • Coolpad Defiant की कीमत 100 डॉलर (करीब 6,500 रुपये) है
  • स्मार्टफोन में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है
  • क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिए गए हैं
Coolpad ने अमेरिकी मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन डिफाएंट लॉन्च किया है। इस मार्केट में Coolpad Defiant की कीमत 100 डॉलर (करीब 6,500 रुपये) है। कूलपैड डिफाएंट की सबसे अहम खासियत एंड्रॉयड 7.0 नूगा है। हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।

इस बजट स्मार्टफोन में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। इतना तो तय है कि यूज़र को माइक्रोएसडी कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी। हैंडसेट में 32 जीबी तक के कार्ड के लिए सपोर्ट है। Coolpad Defiant हैंडसेट ब्लूटूथ 4.2 के अलावा एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है। बैटरी 2450 एमएएच की है। कूलपैड का कहना है कि डिफाएंट 16.5 घंटे तक का टॉक टाइम देगी और स्टैंडबाय 288 घंटे है।

अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस,
एचएसपीए+ शामिल हैं। फिलहाल, किफायती Coolpad Defiant हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।

याद रहे कि पिछले महीने कूलपैड ने घरेलू मार्केट में कूलपैड कूल प्ले 6 को लॉन्च किया था। मिडरेंज सेगमेंट के इस स्मार्टफोन की अहम खासियतों में 6 जीबी रैम, डुअल रियर कैमरे और 4060 एमएएच की बैटरी हैं।

कूलपैड कूल प्ले 6 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) इन सेल डिस्प्ले है। डिवाइस ऑक्टा-कोर क्ववालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट पर चलेगा। ग्राफिक्स के लिए इंटिग्रेटेड है एड्रेनो 510 जीपीयू। वहीं, मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए कंपनी ने 6 जीबी रैम दिए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित लेईको ईयूआई पर चलेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौज़ूद है।

अब बात कैमरा सेटअप की। कूल प्ले 6 के रियर हिस्से पर एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरे सेंसर के बारे में जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। 13 मेगापिक्सल वाला सेंसर फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। वहीं, फ्रंट पैनल 8 मेगापिक्सल का सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौज़ूद है। कूलपैड कूल प्ले 6 की अहम खासियतों में इसकी बैटरी भी है जिसकी क्षमता 4060 एमएएच की है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox