Breaking News

Search

Comments

Tuesday, 20 June 2017

Gionee A1 का विराट कोहली स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें क्या है ख़ास


Gionee A1 का विराट कोहली स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

ख़ास बातें

  • Gionee A1 हैंडसेट का विराट कोहली सिग्नेचर एडिशन पेश
  • जियोनी ए1 विराट कोहली सिग्नेचर एडिशन की कीमत 19,999 रुपये है
  • इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेज़न इंडिया पर शुरू हो गई
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने मंगलवार को अपने Gionee A1 हैंडसेट का विराट कोहली सिग्नेचर एडिशन पेश किया। जियोनी ए1 विराट कोहली सिग्नेचर एडिशन की कीमत 19,999 रुपये है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेज़न इंडिया पर शुरू हो गई। जानकारी दी गई है जियोनी ए1 के इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट की बिक्री 27 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

जो भी ग्राहक Gionee A1 विराट कोहली सिग्नेचर एडिशन की प्री-ऑर्डर बुकिंग करते हैं, उन्हें सेनहाइज़र हेडफोन मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अलावा नए लिमिटेड एडिशन जियोनी ए1 हैंडसेट के साथ 1,290 रुपये अमेज़न पे बैलेंस भी मिलेगा। पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा वोडाफोन की ओर से 5 महीने के लिए 45 जीबी डेटा दिया जाएगा। जियोनी का कहना है कि नए लिमिटेड एडिशन जियोनी ए1 को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सभी प्रशंसकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।



याद रहे कि इस हैंडसेट को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। जियोनी ए1 में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने अपने नए 18 वॉट के अल्ट्राफास्ट चार्जर के बारे में बताया है। दावा किया गया है कि इसकी मदद से बैटरी 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित एमिगो 4.0 पर चलता है।

जियोनी ए1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और आप चाहें तो 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका डाइमेंशन 154.5x76.5x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox