Breaking News

Search

Comments

Thursday, 8 June 2017

Moto Z2 Play लॉन्च हुआ भारत में, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन


Moto Z2 Play लॉन्च हुआ भारत में, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

ख़ास बातें

  • Moto Z2 Play 27,999 रुपये में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा
  • Moto Z2 Play एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है
  • इसमें में स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है
लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला कंपनी ने गुरुवार को भारत में अपने मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Moto Z2 Play की कीमत 27,999 रुपये में मिलेगा। याद रहे कि इस हैंडसेट को पिछले हफ्ते ही अमेरिका में लॉन्च किया गया था। मोटो मॉड्स के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग गुरुवार से शुरू होगी। बुकिंग 14 जून तक चलेगी। बता दें कि मोटो ज़ेड2 प्ले को फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर में 15 जून से बेचा जाएगा। इसके साथ कंपनी ने नए मोटो मॉड्स भी पेश किए जिन्हें पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था।

मोटोरोला ने भारत में इस हैंडसेट का सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है। याद रहे कि अमेरिका में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी लाया गया था।
 

Moto Z2 Play कीमत और लॉन्च ऑफर

हमने आपको पहले बताया है कि Moto Z2 Play भारत में 27,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ग्राहक 2,000 रुपये का भुगतान करके इस स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं। इसके बाद आपके पास 10 महीने के लिए बिना ब्याज वाला ईएमआई चुनने का विकल्प है। इसके अलावा कंपनी की ओर से मोटो आर्मर पैक भी प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसमें एल्यूमीनियम केस, बैक शेल, सेल्फी स्टिक और प्रोटेक्टिव फिल्म शामिल हैं।

Lenovo ने रिलायंस जियो 4जी डेटा ऑफर का भी ऐलान किया। जियो यूज़र को 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा। यह ऑफर आम ग्राहकों के लिए भी है, यानी हैंडसेट प्री-बुकिंग ज़रूरी नहीं है।
 
moto
 

मोटो ज़ेड2 प्ले के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto Z2 Play एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों के पास दो विकल्प होंगे- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज या 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।

कैमरे की बात करें तो मोटो ज़ेड2 प्ले में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। यह लेज़र और डुअल ऑटोफोकस लेंस के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। इसके साथ पहली बार मोटो ने डुअल सीसीटी फ्लैश दिया है। मज़ेदार बात यह है कि स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जो मोटो ज़ेड प्ले की 3510 एमएएच की बैटरी की तुलना में छोटी है।

मोटो ज़ेड2 प्ले वाटर रेप्लेंट भी है और इसमें नैनो कोटिंग का इस्तेमाल हुआ है। यह 5.99 मिलीमीटर मोटा है। स्मार्टफोन पुराने मोटो मॉड्स तो सपोर्ट करेगा ही, साथ में नए मॉड्स को भी जिन्हें इसके साथ लॉन्च किया गया है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox