Breaking News

Search

Comments

Thursday, 29 June 2017

Vivo X9s, X9s Plus स्मार्टफोन 6 जुलाई को होंगे लॉन्च


Vivo X9s, X9s Plus स्मार्टफोन 6 जुलाई को होंगे लॉन्च

ख़ास बातें

  • लॉन्च टीज़र इमेज प्लेफुलड्रॉयड द्वारा साझा की गई है
  • वीवो एक्स9एस प्लस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा होगा
  • इंटरनेट पर Vivo X9s के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है
Vivo अगले हफ्ते अपने एक्स9एस और एक्स9एस प्लस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने 6 जुलाई को बीजिंग में होने वाले एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। लॉन्च टीज़र से स्मार्टफोन के बारे में बहुत जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि Vivo X9s में उसके पुराने वेरिएंट की छाप होगी।

लॉन्च टीज़र इमेज प्लेफुलड्रॉयड द्वारा साझा की गई है। इसमें वीवो एक्स9एस का रियर पैनल पैनल नज़र आ रहा है जिसमें कैमरा पैनल को टॉप में बायीं तरफ जगह मिली है। हैंडसेट के पिछले वेरिएंट में भी इसी डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ था। मज़ेदार बात यह है कि अब तक इंटरनेट पर Vivo X9s के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसके प्लस वेरिएंट को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर ज़रूर लिस्ट किया गया था जिसके बारे में जीएसएमअरिना ने बताया था।

टीना लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो एक्स9एस प्लस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा होगा। इसमें 5.85 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले भी होगा। स्मार्टफोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिए जाने की बात सामने आई है।

Vivo X9s में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप होने की बात सामने आई है। 20 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेल्फी सेंसर होंगे। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo X9s Plus 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3920 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा।

वैसे ये सारी जानकारियां आधिकारिक नहीं हैं। ऐसे में हम आपको इन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox