Breaking News

Search

Comments

Monday, 3 July 2017

महाविद्यालय में अब ड्रेस पहनकर आएंगे बच्चे


Image result for blue dress pants white shirt school


कॉलेजों में ड्रेस कोड से पहचाने जाएंगे छात्र-छात्राएं
 
हल्द्वानी।
 कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू करने की उच्च शिक्षामंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए अब विभाग तैयारी में जुट गया है। इसी सत्र से सभी छात्र-छात्राओं के लिए इसे अनिवार्य बनाने के लिए कोशिशें तेज हो गई हैं। उच्चशिक्षा निदेशालय ने सभी महाविद्यालयों में ड्रेस कोड लागू करने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। छात्र और छात्राओं के लिए तीन अलग-अलग ड्रेस कोड भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि इस पर अंतिम मुहर लगाने का अधिकार महाविद्यालयों को होगा। वह अपने-अपने संकायों में इसे लागू करा सकेंगे।
उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. बीसी मेलकानी ने कहा है 19 अप्रैल को नैनीताल में महाविद्यालयों के प्राचार्यों के सम्मेलन में इस पर सहमति जताई गई थी। इसके बाद निदेशालय ने इस संबंध में 29 मई को विस्तृत पत्र जारी किया था। उन्होंने बताया कि जो ड्रेस कोड जारी किया गया है उसे अपने-अपने वहां लागू करने के लिए महाविद्यालय समिति गठित कर सकते हैं और संकायों के हिसाब से रंगों का चयन कर कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्राध्यापकों को भी शालीन परिधान पहनकर आना होगा। इधर, एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने बताया कि उच्चशिक्षा निदेशालय से ड्रेस कोड के बाबत बृहस्पतिवार को ही पत्र मिला है। बीए, बीएससी, बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग कलर की ड्रेस का निर्धारण किया जाएगा। ड्रेस के रंग का चयन करने के लिए प्राध्यापकोें की कमेटी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्रेस कोड से महाविद्यालय में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर अंकुश लग सकेगा।
अलग-अलग संकायों के लिए होगी अलग-अलग ड्रेस, इसी सत्र से लागू होगी नई व्यवस्था
ये ड्रेस है प्रस्तावित

छात्रों के लिए

1. नेवीब्ल्यू पेंट और आसमानी कमीज
2. ब्राउन पेंट और क्रीम कलर की कमीज
3. ग्रे पेंट और सफेद कमीज
छात्राओं के लिए
1. नेवीब्ल्यू कमीज, सफेद सलवार और दुपट्टा
2. ब्राउन कमीज, क्रीम कलर की सलवार और दुपट्टा
3. ग्रे कलर की कमीज, सफेद सलवार दुपट्टा

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox