Breaking News

Search

Comments

Thursday, 27 July 2017

Lenovo K7 Note में होगा यह प्रोसेसर, बेंचमार्किंग लिस्टिंग से हुआ खुलासा


Lenovo K7 Note में होगा यह प्रोसेसर, बेंचमार्किंग लिस्टिंग से हुआ खुलासा

ख़ास बातें

  • लेनोवो के7 नोट को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर होने का खुलासा हुआ है
  • इस फोन में एंड्रॉयड 7.1 नूगा दिया जा सकता है
लेनोवो ने अपने आने वाले नोट 7 स्मार्टफोन में किलर परफॉर्मेंस मिलने का दावा किया है। कंपनी अपने लेनोवो के7 नोट के लिए हैशटैग #KillerNote का इस्तेमाल कर रही है। मंगलवार को Lenovo K7 Note के लिए जारी किए गए टीज़र में इस हैशटैग का इस्तेमाल किया गया जिसका मतलब परफॉर्मेंस से है। और अब के7 नोट को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। बेंचमार्किंग लिस्टिंग से लेनोवो के आने वाले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है।

बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो के7 नोट में 'किलर परफॉर्मेंस' के लिए मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा के7 नोट में 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 7.1 नूगा होगा। इससे पहले आए लेनोवो के6 नोट को 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया था।

लेनोवो ने पिछले साल अगस्त महीने में Lenovo Vibe K5 Note को पेश किया था। इसके कुछ महीने बाद ही लेनोवो के6 नोट को मार्केट में उतारा गया। Lenovo का कहना है कि नया नोट स्मार्टफोन जल्द ही आएगा। उम्मीद है कि इसे अगस्त महीने में लॉन्च किया जाए। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में नए लेनोवो के7 नोट स्मार्टफोन से जुड़ी और जानकारी का खुलासा करेगी।

लेनोवो द्वारा साझा किए गए वीडियो टीज़र से यह साफ है कि कंपनी इस फोन की मार्केटिंग दमदार प्रोसेसर को लेकर कर रही है। वीडियो का कैपशन है, "साधारण परफॉर्मेंस पुरानी बात हो जाएगी। नया #KillerNote आपके होश उड़ा देगा!" अब तक जारी किए गए वीडियो टीज़र से इस फोन में हम स्नैपड्रैगन 630 या फिर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर को इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन संभावना यह भी थी कि कंपनी इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर को इस्तेमाल में लाए। क्योंकि हाल में कई मोटोरोला हैंडसेट इस ब्रांड के चिपसेट के साथ आए थे। और अब गीकबेंच लिस्टिंग से फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर दिए जाने की संभावनाएं बढ़ गईं हैं।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox