Breaking News

Search

Comments

Wednesday 12 July 2017

Reliance JioFiber प्लान लीक, 3 महीने के लिए मुफ्त होगा 100 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डेटा

 Reliance JioFiber प्लान लीक, 3 महीने के लिए मुफ्त होगा 100 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डेटा

  • टेलीकॉम सेक्टर के बाद Reliance Jio की नज़र ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर है
  • कंपनी की इस सेवा की टेस्टिंग कथित तौर पर पिछले साल सितंबर से चल रही है
  • अब जियो ने गलती से अपने जियोफाइबर कनेक्शन के प्लान का खुलासा कर दिया
बेहद ही लुभावने मोबाइल डेटा प्लान के ज़रिए टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाने के बाद Reliance Jio की नज़र ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेक्टर पर है। रिलायंस जियो जल्द ही जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को लॉन्च करेगी। कंपनी की इस सेवा की टेस्टिंग कथित तौर पर पिछले साल सितंबर से चल रही है। अब जियो ने गलती से अपने जियोफाइबर कनेक्शन के प्लान का खुलासा कर दिया है।

कंपनी की वेबसाइट पर कुछ देर के लिए JioFiber प्रिव्यू प्लान को एक्टिव कर दिया गया था। प्रिव्यू ऑफर के तहत कंपनी तीन महीने के लिए ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डेटा हर महीने मुफ्त देगी। हालांकि, यूज़र को 4,500 रुपये की राशि इंस्टॉलेशन चार्ज के तौर पर देना होगा। पहले आई रिपोर्ट में भी कुछ ऐसा ही दावा किया जा चुका है। ग्राहक जैसे ही निर्धारित 100 जीबी डेटा की खपत कर देंगे, इंटरनेट की स्पीड अपने आप 1 एमबीपीएस हो जाएगी।

जियोफाइबर प्रिव्यू प्लान की जानकारी एक रेडिटर ने दी है जो रीडायरेक्ट पेज को डिसेबल करने में सफल रहा। गूगल कैशे को इस्तेमाल करके हम इस जानकारी की पुष्टि करने की स्थिति में हैं।

जियोफाइबर प्रिव्यू प्लान के अलावा वेबसाइट पर उन शहरों का भी खुलासा किया गया है जहां पर शुरुआत में जियोफाइबर उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें अहमदाबाद, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबी, सूरत और वड़ोदरा और विशाखापत्तनम शामिल हैं। गैजेट्स 360 ने इस खुलासे पर जियो से संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे।

वेबसाइट से ऐसा लगता है कि जियो इंस्टॉलेशन के दौरान अपना कस्टम राउटर देगी। इसकी कीमत इंस्टॉलेशन चार्ज में शामिल है। गौर करने वाली बात है कि "I am interested in enhancing Jio coverage in my building" का विकल्प भी है। इसका मतलब है कि जियो किसी भी बिल्डिंग में कवरेज को बेहतर बनाने के लिए राउटर का नेटवर्क स्थापित करेगी।

इससे पहले भी जियोफाइबर प्रिव्यू ऑफर इस्तेमाल करने वाले कई यूज़र ने इस सेवा के बारे में ट्वीट कर चुके हैं। जनवरी महीने में मुंबई के एक यूज़र ने दावा किया था कि उसे 1 जीबीपीएस के कनेक्शन पर 70-100 एमबीपीएस के बीच स्पीड मिल रही है। वहीं, पुणे में 743.28 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की गई थी। पहले भी दावा किया जा चुका है कि प्रिव्यू प्लान तीन महीने के लिए मुफ्त होगा, बहुत हद तक रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर की तरह। अभी रिलायंस जियो की वेबसाइट से प्रिव्यू प्लान को हटा लिया गया है। लेकिन यह इस सेवा की शुरुआत की ओर इशारा तो करता ही है 

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox